ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM का ‘मिशन हिमाचल’: “कुछ CM वकीलों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं”

नवंबर में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2017 विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ‘मिशन हिमाचल’ का आगाज कर दिया है. पीएम ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की तरह ही बदलाव के लिए वोट दें, क्योंकि हिमाचल एक ईमानदार युग की राह देख रहा है.

पीएम मोदी ने शिमला में कहा-

वक्त बदल चुका है. अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की हवा हिमाचल में आ रही है और दिल्ली की ताजा-ताजा हवा भी तो आ रही है.

पीएम ने हिमाचल के लोगों से नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अप्रत्यक्ष तौर पर अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम वीरभद्र के कोर्ट केस पर तंज

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे सीएम वीरभद्र सिंह का नाम लिए बिना पीएम ने कहा, "एक मुख्यमंत्री अपना ज्यादातर वक्त वकीलों के साथ बिताते हैं. वो राज्य के लोगों के लिए कैसे काम करेंगे." उन्होंने कहा, "और, आप लोग उनका नाम जानते हैं."

बता दें कि जनसभा को संबोधित करने से पहले मोदी ने उड़ान (UDAN)स्कीम के शिमला-दिल्ली के बीच पहली क्षेत्रीय विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई.

राज्य को देव भूमि और वीर भूमि करार देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दे रही है. चाहे सड़क हो या रेलवे या हवाई मार्ग, हम इस क्षेत्र का विकास चाहते हैं. आज, हिमाचल प्रदेश में हवाई मार्गों को बड़ा बढ़ावा मिला है."

0

पुराने दिनों को याद किया

मोदी ने हिंदी में दिए 40 मिनट के अपने भाषण में शिमला के साथ जुड़ी अपनी यादों को भी ताजा किया. खासकर अपने शुरुआती दौर में उन्होंने 'द मॉल' के इंडियन कॉफी हाउस में अपने पत्रकार दोस्तों के साथ गुजारे गए पलों को याद किया. उन्होंने कहा, "आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन दिनों मैंने एक कप कॉफी के लिए शायद ही अपनी जेब से कभी भुगतान किया होगा. मेरे पत्रकार मित्र मेरी कॉफी के पैसे दिया करते थे.''

पीएम के इस भाषण और कांग्रेस को बेदखल करने की अप्रत्यक्ष अपील के साथ ही बीजेपी का मिशन हिमाचल प्रदेश शुरू होता दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×