ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्ना हजारे पर विवादित रिट्वीट पर मनीष सिसोदिया ने दी सफाई

मामले पर सफाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ऐसे ट्वीट को रिट्वीट कर दिया था जिसमें अन्ना हजारे को एक बीजेपी एजेंट कहा गया था. मामले पर सफाई देते हुए सिसोदिया ने कहा है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. इसके बाद उनके अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ किए गए मैसेज को रिट्वीट कर दिया गया.

क्या है मामला

आम आदमी पार्टी एमसीडी में हार के बाद लगातार निशाने पर है. इसी क्रम में अन्ना ने भी बयान दिया था. अन्ना के इस बयान पर एक ट्विटर यूजर ने अपनी बात रखी. ट्वीट के जवाब में @ramachandracho1 नाम के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए अन्ना को बीजेपी एजेंट कहा गया.

मामले पर सफाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.
मनीष सिसोदिया द्वारा रिट्वीट किया गया ट्वीट

@ramachandracho1 नाम के हैंडल से लिखा गया- ‘कोई शक नहीं है उन्होंने (अन्ना) हमें लोकपाल का ख्वाब दिखाया. अब मुझे प्रबल तरीके से लगता है कि वो बीजेपी के एक एजेंट हैं.’ इसे मनीष सिसोदिया के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×