ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल कांग्रेस में घमासान, वीरभद्र ने कहा- नहीं लड़ूंगा चुनाव  

कांग्रेस संगठन की कार्यशैली से नाराजगी जता चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंगलवार को नई दिल्ली जाएंगे. कांग्रेस की गरमाई सियासत के बीच वीरभद्र का दिल्ली का ये दौरा अहम माना जा रहा है. वे कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात रखेंगे. सूत्रों के मुताबिक वीरभद्र ने पिछले हफ्ते सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल को नाराजगी भरा खत लिखा.

उन्होंने लिखा कि मैं पहले भी राज्य में पार्टी संगठन के हालात की जानकारी आप लोगों को देता रहा हूं, लेकिन परिस्थितियां जस की तस हैं. ऐसे में मैं ना चुनाव लडूंगा और ना ही पार्टी को लड़वाऊंगा.

हालांकि, बताया जा रहा है कि सीएम अपने खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर भी अपने अधिवक्ताओं से चर्चा करेंगे, मगर उनके इस दौरे को पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस में पैदा हुई राजनीतिक गरमाहट से जोड़कर देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कुछ दिन पहले कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को लगातार तरजीह देने से उनमें नाराजगी है. वो लगातार सुक्खू को हटाने मांग आलाकमान से कर रहे हैं. कांग्रेस संगठन की कार्यशैली से नाराजगी के बाद उनके इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

वे दिल्ली पहुंचकर अपना अगला रुख साफ कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×