ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव: AAP का बड़ा आरोप- अमित शाह के ऑफिस से हमारे विधायकों को मिल रहे ऑफर

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा- बीजेपी को पंजाब के कस्बों में भी एंट्री नहीं मिल रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. अब पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी AAP की तरफ से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पार्टी ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस से उनके सांसदों और विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे नेताओं को दिए जा रहे हैं ऑफर - राघव

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायकों की खरीद-फरोख्त के ये दावे किए. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी देश को बांटने का काम करती है. इस पार्टी को पंजाब के कस्बों में भी एंट्री नहीं मिलती है. वो पार्टी अब अपनी राजनीतिक जमीन ढूंढ़ने के लिए अब आम आदमी पार्टी के लोगों को ऑफर देना शुरू कर चुकी है." उन्होंने आगे कहा,

"बीजेपी के सीनियर नेता आम आदमी पार्टी के सांसद, पंजाब के विधायक और प्रवक्ताओं को फोन कर बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. उन्हें कहा जा रहा है कि आपको जो रकम और जो पद चाहिए हम देंगे. सीधे अमित शाह के ऑफिस से ये फोन आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए."
0

कांग्रेस का कूड़ा ले सकती है बीजेपी - AAP

राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, देश के गृहमंत्री के ऑफिस से भगवंत मान और अन्य नेताओं को सीधे फोन कर रहे हैं. हमारे लोगों को फोन करके कहा जा रहा है कि आप बताइए कि कितने करोड़ रुपये चाहिए. आप अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर हमारी पार्टी की सदस्यता ले लीजिए. राघव चड्ढा ने कहा कि,

"मैं बीजेपी को दो बातें कहना चाहता हूं. अगर आपके पास लोग नहीं हैं पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए तो हमारे पास कांग्रेस के 25 सिटिंग विधायकों की लिस्ट है, लेकिन हमें कांग्रेस का कूड़ा पसंद नहीं है. हम आपको उनकी लिस्ट दे देते हैं. हमारी पार्टी को तोड़ना बंद करो."

दूसरी चीज जो बीजेपी हमारे लोगों को बोल रही है कि आप रकम बताइए... तो मैं पूछना चाहता हूं कि आपके पास कितना पैसा है? आप उस पैसे से आम आदमी पार्टी की मिट्टी से बने एक कार्यकर्ता को भी नहीं खरीद सकते हैं, विधायक और सांसद तो दूर की बात हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP प्रवक्ता ने कहा कि, अब हमारी पार्टी के नेताओं को बताया गया है कि आप ऐसे हर फोन की रिकॉर्डिंग कर लें. सभी नेताओं ने अपने फोन रिकॉर्डिंग पर डाल दिए हैं. अगर कोई बीजेपी का नेता बात करने की कोशिश करेगा तो वो हम रिकॉर्ड कर लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×