ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव: नहीं मिला कांग्रेस से टिकट, अब निर्दलीय लड़ेंगे CM चन्नी के भाई

बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे मनोहर सिंह चन्नी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भाई मनोहर सिंह चन्नी (Manohar Singh) ने घोषणा की है कि वो बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. चन्नी के भाई मनोहर सिंह को इस विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोहर सिंह को उनके परिवार के गढ़ बस्सी पठाना से कतिथ तौर पर कांग्रेस के 'एक परिवार-एक टिकट' के फॉर्मूले के कारण टिकट नहीं मिला है.

पार्टी ने इस सीट से विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को मैदान में उतारा है. बस्सी पठाना पंजाब के पुआध सांस्कृतिक क्षेत्र में पड़ता है और इसे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके समुदाय के घरेलू मैदान के रूप में देखा जाता है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मनोहर सिंह ने गुरप्रीत सिंह जीपी को टिकट देने के कांग्रेस के फैसले को निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ "अन्याय" करार दिया है और आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक "अक्षम और अप्रभावी" थे.

रिपोर्ट के अनुसार मनोहर सिंह ने पीटीआई को फोन पर बताया कि “बस्सी पठाना क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने मुझे निर्दलीय के रूप में लड़ने के लिए कहा है और उन्होंने जो कहा है मैं उसको मानूंगा. वापस जाने का कोई मौका नहीं है और मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें