The Quint Hindi BOL

स्थान

दी लीला पैलेस

अफ्रीका एवेन्यू, चाणक्यपुरी,
नई दिल्ली - 110023

एजेंडा

  • स्वागत
  • स्वागत भाषण
    संजय पुगलिया
  • विशिष्ट अतिथि का संबोधन
  • पैनल चर्चा
    टेक पॉलिसी के जरिए भारत में इंटरनेट की डेमोक्रेसी
  • रेवरी रिपोर्ट
    अरविंद पाणि के अहम पहलुओं को साझा करेंगे
  • फायरसाइड चैट
    राजन आनंदन और राघव बहल के बीच चर्चा
  • मुख्य अतिथि का भाषण
    मुख्य अतिथि नितिन गडकरी का भाषण
  • लंच ब्रेक
  • पैनल चर्चा
    कारोबार में भारतीय भाषाओं से कैसे कमाएं मुनाफा
  • भारतीय भाषाओं की सुंदरता
    सोनम कालरा
  • धन्यवाद
  • चाय और गपशप

स्पीकर

up
  • Nitin Gadkari नितिन गडकरी

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं. सितंबर 2017 में उन्हें जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं. सितंबर 2017 में उन्हें जल संसाधन...

    Read More
  • Rajan Anandan राजन आनंदन

    राजन आनंदन भारत और दक्षिण-पूर्वी एशिया में गूगल के वाइस प्रेसिडेंट हैं. ग्लोब के इस हिस्से में गूगल के सेल्स और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी राजन के कंधों पर है. दक्षिण-पूर्व एशिया दुनियाभर में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिहाज सबसे तेजी से विकसित हो रहा इलाका है. गूगल के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर राजन इंटरनेट को उपभोक्ताओं और बिजनेस के लिए सरल बनाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं, ताकि 'इंटरनेट इकोसिस्टम' का दायरा बढाया जा सके.

    वाइस प्रेसिडेंट, गूगल इंडिया और साउथ एशिया

    राजन आनंदन भारत और दक्षिण-पूर्वी एशिया में गूगल के वाइस प्रेसिडेंट हैं. ग्लोब के इस हिस्से में गूगल के सेल्स और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी राजन के कंधों पर है...

    Read More
  • Raghav Bahl राघव बहल

    राघव बहल देश के जाने-माने एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर हैं, जिनके नाम कई बेमिसाल कामयाबियां दर्ज हैं. भारत के लीडिंग मीडिया ग्रुप Network 18 को खड़ा करने के अलावा उन्होंने moneycontrol.com, bookmyshow.com, firstpost.com, yatra.com जैसे कई वेंचर्स की नींव डाली. राघव फिलहाल नए दौर के डिजिटल मीडिया बिजनेस को खड़ा करने में जुटे हुए हैं.

    फाउंडर, क्विंटिलियन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड

    राघव बहल देश के जाने-माने एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर हैं, जिनके नाम कई बेमिसाल कामयाबियां दर्ज हैं...

    Read More
  • Anant Goenka अनंत गोयनका

    अनंत गोयनका इंडियन एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके कार्यकाल में भारत के इस प्रतिष्ठित अखबार समूह ने इंटरनेट की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है. हिंदी न्यूज पोर्टल की जबरदस्त सफलता के बाद इंडियन एक्सप्रेस समूह मलयालम और तमिल जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं की तरफ रुख कर चुका है.

    एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, दी इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप

    अनंत गोयनका इंडियन एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके कार्यकाल में भारत के इस प्रतिष्ठित अखबार समूह ने इंटरनेट की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है...

    Read More
  • Virendra Gupta वीरेंद्र गुप्ता

    2007 में वीरेंद्र गुप्ता ने एक मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस कंपनी 'वर्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर अपने कारोबार की शुरुआत की. 2015 में उन्होंने अपनी कंपनी को क्लासिफाइड ऐड कंपनी से न्यूज एग्रीग्रेटर में तब्दील कर दिया. आज डेली हंट पर आप 14 भारतीय भाषाओं में 650 से ज्यादा पब्लिशर्स को एकसाथ पढ़ सकते हैं.

    फाउंडर, सीईओ डेलीहंट (वर्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड)

    2007 में वीरेंद्र गुप्ता ने एक मोबाइल वैल्यू एडेड सर्विस कंपनी 'वर्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर अपने कारोबार की शुरुआत की...

    Read More
  • Ritu Kapur रितु कपूर

    रितु कपूर The Quint की को-फाउंडर और सीईओ हैं. वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित रायटर्स इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ जर्नलिज्‍म और वर्ल्ड एडिटर्स फोरम के बोर्ड का भी हिस्सा हैं. The Quint और Hindi Quint मोबाइल फर्स्ट डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म हैं और अपने बेहतरीन कंटेंट, अलग किस्म के वीडियो और ऑडियो की वजह से डिजिटल दुनिया में तहलका मचाए हुए हैं.

    को-फाउंडर, सीईओ, क्विंटिलियन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड

    रितु कपूर The Quint की को-फाउंडर और सीईओ हैं. वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित रायटर्स इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ जर्नलिज्‍म और वर्ल्ड ...

    Read More
  • Jaivir Nagi जयवीर नेगी

    जयवीर नेगी भारत में गूगल के ऑनलाइन पार्टरशिप बिजनेस के हेड हैं. जयवीर के नेतृत्व में गूगल ने AdSense और AdWords पर कई भारतीय भाषाओं के लिए लैंग्वेज सपोर्ट सुविधा को लॉन्च किया. इसने छोटे-छोटे कस्बों में बैठे हजारों पब्लिशर्स के लिए अनंत संभावनाएं खोल दीं.

    डायरेक्टर, ऑनलाइन पार्टनरशिप, गूगल

    जयवीर नेगी भारत में गूगल के ऑनलाइन पार्टरशिप बिजनेस के हेड हैं. जयवीर के नेतृत्व में गूगल ने AdSense और AdWords पर कई भारतीय भाषाओं के...

    Read More
  • Arvind Pani अरविंद पानी

    रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक अरविंद पानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थानीय भाषाओं के बीच दूरियां कम करने और भाषाई बराबरी का मकसद हासिल करने में जुटे हुए हैं. बैंगलोर की यह सॉफ्टवेयर कंपनी सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी भी भाषा में टेक्स्ट कम्युनिकेशन को संभव बनाती है.

    को-फाउंडर, सीईओ, रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

    रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक अरविंद पानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थानीय भाषाओं के बीच दूरियां कम करने और भाषाई बराबरी का मकसद...

    Read More
  • Chetan Krishnaswamy चेतन कृष्णस्वामी

    चेतन कृष्णस्वामी गूगल की पब्लिक पॉलिसी निर्देशक हैं. पॉलिसीमेकर्स, कारोबार जगत से जुड़े लोगों और सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर चेतन इंटरनेट को एक ऐसी जगह बनाने में लगे हुए हैं, जहां सभी भाषा समूह आसानी से आपस में संवाद कायम कर सकें. अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर गूगल ने Google pay ऐप लॉन्च किया है. यह एक डिजिटल पेमेंट ऐप है. इसके इस्‍तेमाल के लिए सात भाषाओं के विकल्प दिए गए हैं.

    डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसी, गूगल

    चेतन कृष्णस्वामी गूगल की पब्लिक पॉलिसी निर्देशक हैं. पॉलिसीमेकर्स, कारोबार जगत से जुड़े लोगों और सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर चेतन इंटरनेट को एक ऐसी जगह बनाने में लगे हुए हैं...

    Read More
  • Ankush Sachdeva अंकुश सचदेवा

    अंकुश सचदेवा सोशल नेटवर्क शेयरचैट के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने 2014 में आईआईटी कानपुर के दो साथियों के साथ बैंगलोर में इस कंपनी की शुरुआत की थी. यह सोशल नेटवर्क साइट नॉन-इंग्लिश यूजर्स को अपनी भाषा में अपने विचार साझा करने की सुविधा देता है. पिछले तीन साल में इस स्टार्टअप ने तेजी से अपना बेस बनाया है.

    को-फाउंडर, सीईओ, शेयरचैट

    अंकुश सचदेवा सोशल नेटवर्क शेयरचैट के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने 2014 में आईआईटी कानपुर के दो साथियों के साथ बैंगलोर में इस कंपनी की शुरुआत की थी...

    Read More
  • Sourabh Gupta सौरभ गुप्ता

    सौरभ गुप्ता vernacular.ai के सह-संस्थापक हैं. 2016 में शुरू हुआ यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंसी की सहायता से विभिन्न व्यापारिक संस्थानों को उपभोक्ताओं के साथ उनकी भाषा में बात करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

    को-फाउंडर, सीईओ, vernacular.ai

    सौरभ गुप्ता vernacular.ai के सह-संस्थापक हैं. 2016 में शुरू हुआ यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंसी की सहायता से...

    Read More
  • Sonam Kalra सोनम कालरा

    सोनम कालरा अवॉर्ड विनिंग सिंगर और कंपोजर हैं, जिन्होंने शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत को कायदे से सीखा है. 2011 से सोनम 'सूफी गोस्पल' नाम के प्रोजेक्ट में जुटी हुई हैं. अपने इस प्रोजक्ट के जरिए सोनम सूफी नज्मों, इबादतों और संगीत को आपसे में गूंथकर उन्हें ऐसा खूबसूरत रूप देने की कोशिश में लगी हुई हैं, जिससे भाषा और धर्म की दीवारों को तोड़ा जा सके.

    फाउंडर, दी सूफी गोस्पल प्रोजेक्ट

    सोनम कालरा अवॉर्ड विनिंग सिंगर और कंपोजर हैं, जिन्होंने शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत को कायदे से सीखा है. 2011 से सोनम 'सूफी गोस्पल' नाम के प्रोजेक्ट में जुटी हुई हैं...

    Read More

भारतीय भाषाओं का जश्न

BOL के बारे में

भारत में इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के यूजर्स ने अंग्रेजी भाषा के यूजर्स को तादाद के लिहाज से कब का पछाड़ दिया है. आज भारत में लगभग 234 मिलियन यूजर भारतीय भाषाओं में इंटरनेट से जानकारी हासिल कर रहे हैं, जबकि इंग्लिश यूजर की तादाद 175 मिलियन के आस-पास है. स्मार्टफोन और डेटा पैक के सस्ते होने की वजह से इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के यूजर की तादाद तेजी से बढ़ी है. 2021 तक भारत के साइबर स्पेस में 75 फीसदी हिस्सा भारतीय भाषाओं के यूजर के कब्जे में चला जाएगा.

इसका मतलब है कि आने वाले पांच साल में हर 10 में से 9 नए इंटरनेट यूजर भारतीय भाषाओं के होंगे.

एक ऐसे देश में, जो इंटरनेट यूजर के लिहाज से दुनिया का दूसरा बड़ा देश है, ये आंकड़े बिजनेस के ढांचे में बड़े बदलाव की तरफ इशारा करते हैं. बदली हुई परिस्थियों में यह सवाल पीछे छूट गया है कि भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल कारोबार के लिए क्यों किया जाना चाहिए. आज के दौर का अन्य सवाल है कि कारोबार के लिए भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल कैसे किया जाए.

क्विंट हिंदी और गूगल की मेजबानी में हो रहा BOL एक ऐसा आयोजन है, जिसमें बाजार और भारतीय भाषाओं के बीच संबंधों को समझने की कोशिश की जाएगी. इस आयोजन का उद्देश्य है कि कारोबार जगत, मीडिया, और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़ों बेहतरीन दिमागों को एक मंच पर लाया जाए और इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल में आई विस्फोटक तेजी को समझा जा सके. पैनल डिस्कसन से लेकर फायरसाइड चैट तक, आपको उन लोगों को सुनने का मौका मिलने जा रहा है, जो इस बदलाव का हिस्सा हैं. एक पूरा दिन आपको भारत में इंटरनेट और उससे जुड़ी अर्थव्यवस्था पर आंखें खोल देने वाली जानकारियों से लबरेज कर देगा. आप भी इस दिलचस्प बातचीत का हिस्सा बनिए. हमें आपका इंतजार रहेगा.