ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉडकास्ट | कैफ़ी आज़मी: जुल्म के खिलाफ बोलने वाला दिग्गज शायर

उर्दूनामा में सुनिए दिग्गज शायर कैफ़ी आज़मी के बारे में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इतना तो ज़िंदगी में किसी का ख़लल पड़े

हंसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े

जिस तरह हंस रहा हूं मैं पी-पी के अश्क के ग़म

कोई दूसरा हंसे तो कलेजा निकल पड़े

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे तो हर कोई कैफ़ी आज़मी को जानता है, लेकिन फिर भी अगर आप कैफी से वाकिफ नहीं हैं, तो बता दें कि जब-जब लोग न्याय की बात करते हैं, अमीर-गरीब या औरत-मर्द के बीच की बराबरी के बारे में बात करते हैं, जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की बात करते हैं, इंकलाब की बात करते हैं, तो वो दरअसल कैफी जैसे शायरों की तरफ इशारा कर रहे होते हैं.

उर्दूनामा में सुनिए दिग्गज शायर कैफ़ी आज़मी के बारे में
उर्दूनामा में सुनिए दिग्गज शायर कैफ़ी आज़मी के बारे में

अपने कामों के लिए कैफ़ी आज़मी को कई सम्मान से नवाजा गया, जिनमें से 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड, साहित्य और शिक्षा के लिए पद्म श्री अवॉर्ड और साहित्य अकादमी फैलोशिप जैसे पुरस्कारों शामिल हैं.

उनकी पुण्यतिथि पर उर्दूनामा में सुनिए 20वीं सदी के इस दिग्गज शायर के बारे में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें