ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का जियो विज्ञापन में इस्तेमाल गलत नहीं- दूरसंचार मंत्री

टेलिकॅाम मिनिस्टर ने कहा- किसी प्रधानमंत्री के डिजिटल कनेक्टिविटी के सपने को पूरा करने में कुछ गलत नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिलायंस जियो के विज्ञापनों पर हो रही आलोचना को दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी प्रधानमंत्री के डिजिटल कनेक्टिविटी के सपने को पूरा करने में कुछ गलत नहीं है.

विज्ञापन पर कंट्रोवर्सी

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज की यूनिट रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवाओं की शुरूआत की घोषणा के अगले ही दिन देश भर के अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अनेक राजनीतिक दलों ने इसकी आलोचना की थी. खबर ये भी है कि इस बाबत एक आरटीआई भी दर्ज कराई गई है कि किसी ब्रैंड के प्रमोशन के लिए क्या पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा सकता है?

‘जियो पर कोई आपत्ति नहीं’

सिन्हा ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान, फ्री वाॅइस कॉल और कम कीमत पर डेटा की पेशकश को सराहा है और कहा कि यह बाजार के लिए एक “स्वस्थ प्रतिस्पर्धा” है जिससे ग्राहकों को फायदा होने वाला है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल की मंशा देश में ‘डिजिटल खाई‘ को पाटना और इंटरनेट के इस्तेमाल को बढावा देना है.

मेरी राय में जब प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की शुरूआत की तो उनकी मंशा देश में डिजिटल खाई को पाटना था. अगर कोई बड़े पैमाने पर लोगों को डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है तो एक तरह से वह प्रधानमंत्री के सपने को पूरा कर रहा है, इसमें मुझे कोई आपत्ति नजर नहीं आती.
मनोज सिन्हा, दूरसंचार मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बयान पर क्या कह रहा है ट्विटर

ट्विटर पर इस बयान के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं जिसमें लोग बीएसएनएल और मनोज सिन्हा के पद को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×