ADVERTISEMENTREMOVE AD

FB पर लाइक और स्टेटस के चक्कर में न पड़ें, हो सकता है ये नुकसान

फेसबुक पर लाइक और स्टेट्स अपडेट की लत मुश्किल में डाल सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आपको सोशल मीडिया की सबसे बड़ी साइट फेसबुक पर पोस्ट लाइक करना या अपना स्टेट्स अपडेट करने की लत है, तो सावधान हो जाएं. ऐसा करना आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. यह जानकारी एक नए स्टडी में सामने आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टडी में यह आया सामने

स्टडी में बताया गया कि जो लोग अधिक ‘लाइक' के चक्कर में रहते हैं, उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

शोधकर्ताओं ने यह भी पता लगाया कि जो लोग फेसबुक पर बहुत ज्यादा स्टेटस अपडेट करते हैं, उनको कम स्टेटस अपडेट करने वालों की तुलना में मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक असर पड़ता है.

स्टडी के बाद यह सलाह दी गई

शोधकर्ताओं ने कहा कि समय के साथ इन समस्याओं में बढ़ोतरी होती है और सलाह दी गई है कि इस तरह के लोग जिनका स्वास्थ्य खराब है उन्हें फेसबुक बंद कर देना चाहिए क्योंकि फेसबुक का इस्तेमाल चीजों को और बदतर बना सकता है.

ऐसे की गई ये स्टडी

सैन डियागो स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एक सहायक प्रोफेसर होली शक्या और उनके सहयोगियों ने करीब 5,200 लोगों पर तीन फेज में स्टडी करके आंकडें इक्ट्ठे किए हैं. स्टडी में शामिल लोगों की औसतन उम्र 48 साल थी.

स्टडी में शामिल लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को एक से चार स्केल पर और जीवन संतुष्टता को एक से 10 स्केल पर रखा गया. इसके अलावा उनकी बॉडी में मास इंडेक्स (बीएमआई) संख्या का पता लगाया गया.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें