ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के CEO को 7 साल की बच्ची का खत, सुंदर पिचाई ने भी दिया जवाब

7 साल की क्लोई ने सुंदर पिचाई को गूगल में नौकरी की के लिए खत लिखा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की टॉप कंपनियों में से एक गूगल को रोजाना न जाने कितनी अर्जियां मिलती होंगी. लाखों लोगों के लिए गूगल में काम करना एक सपने की तरह है. लेकिन इस बार एक खास अर्जी गूगल को मिली, जिसका जवाब खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया.

दरअसल, क्लोई नाम की सात साल की एक बच्ची की तरफ से ये अर्जी भेजी गई थी. इसमें गूगल के बॉस (सुंदर पिचाई) से नौकरी की मांग की गई थी.

7 साल की क्लोई ने सुंदर पिचाई को गूगल में नौकरी की के लिए खत लिखा.
अपनी हैंडराइटिंग में इस लेटर में क्लोई ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर चलाना आता है और वो ऐसी जगह पर काम करना चाहती है, जहां बैठने के लिए बीन बैग्स होते हैं और गो-कार्ट भी.

अब ऐसी खास अर्जी को कोई नजरअंदाज कैसे कर सकता था, तो सुंदर पिचाई ने खुद खत लिखकर इसका जवाब दिया और कहा:

अच्छी बात है कि तुम्हें कंप्यूटर पसंद है. मुझे लगता है कि अगर तुम मेहनत करती रहोगी, तो तुम गूगल में काम भी कर पाओगी. स्कूल खत्म करने के बाद मुझे तुम्हारी जॉब ऐप्लिकेशन का इंतजार रहेगा.
7 साल की क्लोई ने सुंदर पिचाई को गूगल में नौकरी की के लिए खत लिखा.

क्लोई को उसे पिता ने गूगल के बारे में बताया था. उन्होंने ही क्लोई को कहा कि गूगल में काम करना कितना मजेदार होता है और वहां खेलने के लिए भी जगह है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें