ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोभा डे थैंक यू: अब दौलतराम मोटू पुलिसवाला नहीं कहलाएगा

दौलतराम का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज शुरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोटापा शौक नहीं बीमारी होती है, काश! ये लोग समझ पाते. शोभा डे भी नहीं समझीं और बीएमसी चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की तस्वीर ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाने की कोशिश की. लेकिन पिछली कई बार की तरह शोभा का ट्वीट उल्टा उनके ही गले का फांस बन गया. दौलतराम की तस्वीर ट्वीट करने पर उन्हें ट्रोल किया गया, मुंबई पुलिस ने भी शोभा को करारा जवाब दिया.

शोभा की गलती ने संवार दी दौलतराम की जिंदगी

दौलतराम का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज शुरू
मध्य प्रदेश पुलिस के इंसपेक्टर दौलतराम जोगावत. (फोटो: Twitter)

दरअसल दौलतराम का मोटापा उनकी बीमारी की वजह से है. खुद दौलतराम ने ये बताया है कि उन्हें 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी है, जिसकी वजह से उनका वजन 180 किलो के आसपास है. अब शोभा डे के ट्वीट से उन्हें बड़ा फायदा मिला है. दौलतराम का मुफ्त इलाज मुंबई के सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात दौलतराम काफी खुश हैं, उन्होंने अपने डिपार्टमेंट के लोगों से मुंबई आने से पहले कहा था कि अगर इलाज से उनका वजन घट जाता है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी. वैसे दौलतराम को शोभा-डे को भी थैंक-यू कहना चाहिए. अगर शोभा ये गलती न करतीं तो शायद मध्य प्रदेश पुलिस दौलतराम की आर्थिक मदद नहीं करती.

मिली जानकारी के मुताबिक VLCC की वंदना लूथरा भी दौलतराम को वजन घटाने में मदद करने का ऑफर पहले दे चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें