ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के रिजल्ट से पहले ये क्या उखाड़कर ले आए लालू!

लालू यादव को खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में लोग एग्जिट पोल पर नजरें गड़ाए बैठे थे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने खेत में फसलों को देखकर सुकून महसूस कर रहे थे. खेती हो या गायों की देखभाल करना, लालू हमेशा इन कामों में उतना ही मन लगाते हैं, जितना राजनीति में. चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, पर ये काम उनसे नहीं छूटते.

ट्विटर पर लालू यादव ने एक तस्वीर डाली, जिसमें वो अपने खेत में उगाए हुए आलू की नुमाइश करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके हाथ में एक आलू है और उन्होंने लिखा है, ”खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू…”.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो पटना में खेत में उपजाए आलू को देखने गए थे. आपको बताते चलें, बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार के वक्‍त में एक कहावत ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू’ खूब मशहूर हुआ था.

लालू यादव को खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. 
लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)

सपा के लिए किया था प्रचार

वैसे लालू यादव ने यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया था. गुरुवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों ने सपा समेत दूसरी पार्टियों की नींद उड़ा दी है.

लेकिन हरदम मस्तमौला अंदाज लिए राजद सुप्रीमो को खेती से बहुत लगाव है तभी तो वो एग्जिट पोल की गहमा-गहमी के बीच भी मिट्टी की सुगंध लेने पहुंच गए.

लालू यादव को खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. 
लालू प्रसाद यादव. (फोटो: ट्विटर)

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम 11 मार्च को आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×