ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनारस में CNN एंकर ने इंसानी खोपड़ी खाई, US में हो रही है निंदा

अघोरियों से इतना डर गए थे रजा असलान की वो इंटरव्यू बीच में छोड़ना चाहते थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • सीएनएन के न्यूज एंकर रजा असलान ने बनारस में अपनी नई सीरीज Believer शूट कर चुके हैं.
  • बनारस में अघोरियों पर उनकी ये सीरीज सीएनएन पर रविवार को टेलिकास्ट किया गया.
  • रजा असलान ने खोपड़ी खाने से पहले उससे शराब पी.
  • अमेरिकन कांग्रेस में इकलौती हिंदू तुलसी गाबार्ड ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की.

रजा असलान का खोपड़ी में शराब पीना और फिर उसे खाना अब निंदा का विषय बन गया है. अमेरिका में रह रहे हिंदुओं ने इसकी आलोचना की है.

‘’सीएनएन अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा है”

अघोरियों से इतना डर गए थे रजा असलान की वो इंटरव्यू बीच में छोड़ना चाहते थे.
अमेरिकन कांग्रेस की इकलौती हिंदू सदस्य तुलसी गाबार्ड. (फोटो: Twitter)
मैं काफी परेशान हूं कि सीएनएन अपनी ताकत और प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इससे लोगों के बीच हिंदुत्व को लेकर भ्रम और डर फैल सकता है. 

असलान अघोरियों से बनारस में मिले थे और उनके साथ गंगा किनारे बैठकर अघोरी पूजा का हिस्सा भी बने थे.

कौन होते हैं अघोरी?

अघोरी हिंदुत्व और शिव को मानते हैं और उनका विश्वास है कि कुछ भी उनके शरीर को अपवित्र नहीं कर सकता. लेकिन उनकी विचारधारा और तौर-तरीकों को हिंदू धर्म में मान्यता नहीं दी जाती.

फेसबुक पर रजा असलान इंटरव्यू पर आ रहे रिएक्शन को एंजॉय भी कर रहे हैं. प्रतिक्रियों के बीच उन्होंने लिखा है कि, क्या आपको पता है खोपड़ी का स्वाद कैसा होता है...बिल्कुल कोयले जैसा! उसे कुरकुरा होने तक जलाया गया था.

कुछ अमेरिकी ग्रुप रजा असलान और सीएनन पर कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें