ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी के कान में क्या बोले मुलायम? ट्विटर पर लिए जा रहे हैं चटखारे

शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-मुलायम के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत सोशल मीडिया में काफी सुर्खियों में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई दिग्गज नेता मौजूद थे. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ पहुंचे थे.

शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और मुलायम सिंह के बीच काफी आत्मीय बातचीत होती देखी गई. दोनों नेताओं ने पहले गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस दौरान कुछ देर तक मुलायम सिंह यादव ने मोदी के कान में कुछ फुसफुसा कर भी कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी-मुलायम के बीच हुई यह संक्षिप्त बातचीत सोशल मीडिया में काफी सुर्खियों में है. ट्विटर यूजर्स इस बातचीत के तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं.

संगीता शर्मा तस्वीर शेयर कर लिखती हैं- पीएम मोदी से मुलायम : जो हुआ भूल जाइए प्लीज, लड़कों से गलती हो जाती है

पारस नाम के एक यूजर ने इस तस्वीर के कुछ और ही मायने निकाल लिए.

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में न केवल बीजेपी, बल्कि एनडीए और कई विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और अरुणाचल के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शरीक होने पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×