ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा: दोस्त की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई 6 साल की बच्ची

6 साल की बच्ची की बहादुरी के चर्चे पूरे इलाके में हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज गांव में 6 साल की एक बच्ची ने मगरमच्छ से अपनी सहपाठी की जान बचाई है. मौत के मुंह से बच निकलने वाली बसंती दलाई का एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बंकुआला गांव में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा ने डरावने अनुभव को याद करते हुये मगरमच्छ से जान बचाने वाली अपनी सहपाठी टिकी दलाई को धन्यवाद दिया. बसंती के सिर और जांघ पर चोट के कई निशान हैं लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया है.

कैसे मगरमच्छ ने किया हमला?

दोनों बच्ची कल जब गांव के तालाब में नहा रही थी तब अचानक से पानी के अंदर से एक मगरमच्छ ऊपर आ गया और बसंती पर हमला कर दिया. चश्मदीद प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद बसंती की सहपाठी एक बांस की लड़की उठाकर मगरमच्छ के सिर पर जोर से दे मारा. बांस की लकड़ी से मगरमच्छ का ध्यान भटक गया और वो बसंती को छोड़कर वापस पानी में चला गया. राजनगर मैंग्रोव के वन अधिकारी ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई लड़की के उपचार में होने वाले खर्च का वहन करेगा. इसके अलावा विभाग संशोधित नियमों के तहत घायल हुई बच्ची के परिवार को मुआवजा राशि भी देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×