ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी IPL में रहें या न रहें? ट्विटर पर छिड़ी जंग, मामला आर- पार का

#Dhonidropped के ट्रेंड करने के तुरंत बाद धोनी के फैन्स उनके सपोर्ट में खड़े हो गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट की दुनिया में धोनी के बल्ले का जादू कौन नहीं जानता, लेकिन अगर बात आईपीएल की हो तो शुरू से लेकर अब तक धोनी आईपीएल के किसी भी मैच में अपना रंग नहीं छोड़ पाए. सीधे तौर पर बात की जाए तो आईपीएल की परफॉर्मेंस से क्रिकेट के फैन्स को हमेशा निराशा ही छेलनी पड़ी है.

टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने और आईपीएल में पुणे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब कुछ लोग महेंद्र सिंह धोनी से नाराज नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से #Dhonidropped नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा था, जिसमें धोनी को मैच से ड्रॉप करने की जोर-शोर से मांग उठ रही थी.

दरअसल धोनी के पुराने रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए तो परफॉर्मेंस काफी खराब रही है. सौरव गांगुली ने भी उनपर कमेंट करते हुए लिखा था कि धोनी अब टी-20 खेलने लायक नहीं रहे क्योंकि उन्होंने पिछले 10 साल में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर उतरा क्रिकेट के फैन्स का गुस्सा

धोनी के लिए ट्विटर पर यहां तक लिखा गया कि जब सहवाग आउट ऑफ फॉर्म खेलते थे, तब धोनी ने उन्हें कई बार टीम से बाहर किया था. इतिहास खुद दोहराया जाता है. अब धोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. आईपीएल-10 में धोनी ने अबतक 3 मैचों में 14 के खराब एवरेज से सिर्फ 28 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका टॉप स्कोर 12 रन रहा है.

0

जैसे ही धोनी #Dhonidropped ट्रेंड में आया वैसे ही धोनी के फैन्स उनके सपोर्ट में आ गए और #WeStandbyDhoni हैशटैग ट्रेंड करने लगा. धोनी के फैन्स धोनी के खिलाफ चलाए जाने वाले हैशटैग से भड़क गए और धोनी के सपोर्ट मे खड़े हो गए.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×