ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटोवाले ने की इस लड़की की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किस्सा

वैरिजाश्री कहती हैं कि बाबा ने मुझे सिखाया कि इंसानियत किसी भी धर्म से बड़ी होती है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सड़क पर ऑटो वालों और सवारियों के बीच किराए को लेकर कहासुनी होते तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी ऑटोवाले को किसी पैसेंजर की पैसे से मदद करते सुना है. जीहां, हैदराबाद में कैश की कमी से परेशान एक दूसरे शहर की लड़की की ऑटो वाले ने मदद की, जिसके बाद हैदराबाद के इस ऑटोवाले की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल, हैदराबाद की रहने वाली वैरिजाश्री वेणुगोपाल नाम की लड़की ने अपनी आपबीती सोशल साइट फेसबुक पर शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फेसबुक पोस्ट के साथ उन्होंने उस ऑटो ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट में वेणुगोपाल ने हैदराबाद के एक ऑटो ड्राइवर की इंसानियत की कहानी पूरी दुनिया के सामने रखी है.

वैरिजाश्री लिखतीं हैं- यह बाबा हैं. हैदराबाद में ऑटो चलाते हैं. इन ऑटो वाले बाबा ने मेरा दिन बचा लिया. मैं हैदराबाद में वीजा के लिए इंटरव्यू देने आई थी और मेरे काम के लिए मेरे पास कुछ पैसे कम पड़ गए. मुझे वीजा फीस के लिए पांच हजार रुपये देने थे. लेकिन मेरे पास कुल 2000 रुपये ही थे. मैंने कम से कम 10 से 15 एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन मेरा नसीब खराब था किसी भी एटीम से पैसा नहीं निकला. पता नहीं हैदराबाद के सभी एटीएम को क्या हो गया था. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. एटीएम से निराश होने के बाद मैं कुछ दुकानों पर गई और उनसे मैंने कार्ड स्वाइप कर मुझे पैसे देने की रिक्वेस्ट की. लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की. इसके बाद ये ऑटो वाले बाबा किसी फरिश्ते की तरह आए और मुझसे कहने लगे कि मैडम आप ये 3000 रूपये इस्तेमाल कर लो और बाद में होटल पहुंचकर वापस कर देना. यह वो पैसे थे जो उन्होंने अपनी सेविंग से बचाए थे. मैं निशब्द थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इनका शुक्रिया कैसे अदा करूं. पूरी तरह एक अंजान की मदद करके उन्होंने इंसानियत का सबूत दिया था.

वेणुगोपाल की आपबीती को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इसे पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

वेणुगोपाल ने आगे लिखा, ‘मैं वापस आ गई लेकिन यह ख्याल मेरे मन में चलता रहा कि भगवान किसी भी रूप में आपको मिल जाता है. जिन्दगी रोज आपको नया सबक सिखाती है. लेकिन मैं खुश हूं कि में बाबा के रूप में मैंने अपना एक अच्छा दोस्त ढूंढ़ लिया है. शुक्रिया बाबा मुझे यह सिखाने के लिए इंसानियत किसी भी धर्म से बड़ी होती है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×