ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति ट्रंप को सीढ़ियों से डर लगता है, चाहिए किसी का साथ

ट्रंप अक्टूबर में इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूं तो कई वजहों से खबर में रहते हैं लेकिन उनके यूके दौरे की तैयारियों ने अभी से ही सुर्खियों बटोरनी शुरू कर दी है.

कभी आपने सोचा है कि क्यों ट्रंप की दूसरों का हाथ पकड़े तस्वीरें इंटरनेट पर बार-बार आपके सामने आ जाती हैं, कोई इन्हें शेयर कर रहा होता है तो कोई इनपर कमेंट. दरअसल इसके पीछे एक वजह है.

2017 के आखिर में ट्रंप इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं, और अभी से दोनों देश के अधिकारी इस कोशिश में जुट गए हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप का सामना सीढ़ियों से न हो. इसके पीछे एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि मिस्टर प्रेसिडेंट को सीढ़ियों से डर लगता है और स्लोप फोबिया है.

संडे टाइम्स के मुताबिक अधिकारी ने इन वेन्यू का दौरा किया जहां ट्रंप जाने वाले हैं और सीढ़ियों के कम से कम इस्तेमाल के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है.

एक सीनियर अधिकारी के हवाले से खबर है कि थेरेसा मे का हाथ थामने पर जो कंट्रोवर्सी खड़ी हुई थी उसके बाद कई मीटिंग्स में इस मुद्दे को सामने लाया गया कि ट्रंप को सीढ़ियां पसंद नहीं हैं.

इंग्लैंद दौरे के दौरान पूरी तरह से सीढ़ियों को इग्नोर करना तो संभव नहीं है लेकिन कम से कम इस्तेमाल की संभावना तलाशी जा रही है. वाशिंगटन पोस्ट ने भी रिपोर्ट किया था कि ट्रंप को सीढ़ियां और रेलिंग पसंद नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×