ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड का पहला वर्चुअल पुलिस स्टेशन: ऑनलाइन शिकायत होगी दर्ज

थाने में इन्टरनेट से प्राप्त सूचनाओं को FIR की तरह दर्ज किया जाएगा और तुरंत संबंधित इलाके की पुलिस को भेजा जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चमोली जिले के गोपेश्वर में उत्तराखंड का पहला वर्चुअल पुलिस थाना खोला गया है, जहां इन्टरनेट के जरिये जिले से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत और सुझावों को दर्ज कराया जा सकता है. चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खोले गये इस थाने में इन्टरनेट से प्राप्त सूचनाओं को FIR की तरह दर्ज किया जाएगा और समस्या के निपटारे के लिए तुरंत संबंधित इलाके के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक एम.ए. गणपति ने चमोली पुलिस द्वारा तैयार इस वर्चुअल थाने का शुभारम्भ किया है. इस थाने का प्रभार चमोली की स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रमुख मनोज असवाल को दिया गया है.

असवाल ने बताया कि इस थाने में व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और ई-मेल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की आपराधिक शिकायत, आपदा के दौरान मदद या जिले से जुड़ी किसी असुविधा के बारे में बता सकता है. इन सुझावों और शिकायतों के निपटारे के लिए इस वर्चुअल थाने से जिले के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लिंक किया गया है जिससे कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू हो सके.

जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों की शिकायत कम से कम समय में संबंधित पुलिस थानों तक पहुंचाने और तत्काल मदद के लिए यह वर्चुअल थाना खोला गया है. इसमें दूरदराज के गांवों में रहने वाले प्रभावित परिवार या व्यक्ति घर से ही शिकायत दर्ज कर सकता हैं. इस थाने में थाना प्रभारी के अतिरिक्त दो महिला पुलिसकर्मियों समेत पांच अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. राज्य में यह अपनी तरह का पहला थाना है.

यह भी पढ़ें:

योगी सरकार ने घटाई डिंपल यादव, आजम खान और शिवपाल की सुरक्षा

निर्भया के गुनहगार अब दिल्ली हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×