ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 विश्वकप तक प्रयोग करते रहेंगे: महेंद्र धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, प्रयोग एक ऐसा शब्द है जिसे भारतीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्री लंका से हालिया सीरीज जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि मार्च-अप्रेल में होने वाले T-20 विश्वकप तक टीम प्रयोग करती रहेगी.

प्रयोग एक ऐसा शब्द है जिसपर भारतीय क्रिकेट में प्रतिबंध लगा दिया गया है. पर हां, हम प्रयोग कर रहे हैं. हमारे शीर्ष खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है, इसलिए जब भी संभव हो, हम सबको मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. 
महेंद्र सिंह धोनी (T20 से पहले होने वाले प्रयोगों के बारे में पूछे जाने पर)

एक ओर धोनी ने हार्दिक पाण्ड्या को खुद और युवराज से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और दूसरी ओर जसप्रीत बूमरा को पारी के 16वें ओवर में गेंद थमाई. पुणे के हरे विकेट की बजाय यहां विकेट काफी सूखा था.

लगभग 200 रन बने पर यहां सभी के लिए कुछ न कुछ था. कुल मिलाकर यह हम सब के लिए काफी अच्छा रहा.

अपनी दो स्टंपिंग और टीम की फील्डिंग पर धोनी ने कहा,

हमारे सारे फील्डर्स ने औसत से अच्छा काम किया. T20 में कई बार धीमे खिलाड़ी भी अच्छा खेल दिखाते हैं. स्टंप के पीछे थोड़े बहुत बदलाव करते रहना ठीक रहता है, पर बल्लेबाजों की धुलाई करने का श्रेय तो हमारे गेंदबाजों को ही जाता है.
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, प्रयोग एक ऐसा शब्द है जिसे भारतीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अपने पहले T20 अर्ध शतक पर खुशी जाहिर करते शिखर धवन. (फोटो: Ron Gaunt / BCCI / Sportzpics)

पहली बार किसी T20 मैच में अर्धशतक लगा कर मैन ऑफ द मैच रहे शिखर ने अपने प्रदर्शन का श्रेय टीम को दिया.

T20 में पहला अर्धशतक बना कर खुश हूं. मैं गेंदों को ठीक से हिट कर रहा था. कोचिंग स्टाफ और कप्तान का सहयोग बहुत काम आया. पहले 6 ओवर में 70 रन बनाने की कोई योजना नहीं थी. पर जब में गेंद को ठीक से लेने लगा तो सब अपने आप हो गया.
शिखर धवन  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×