ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो पहला दिन: 12 साल बाद किया हॉकी टीम ने जीत से आगाज

जानिए रियो 2016 में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

रियो में अबतक क्या हारे क्या जीते?

  • ओलंपिक में 12 साल बाद भारतीय टीम को मिली जीत, आयरलैंड को 3-2 से इंडियन हॉकी टीम ने पहले मैच में हराया.
  • रोवर दत्तू भोकानाल क्वार्टरफाइनल में पहुंचे.
  • इंडियन शूटर जीतू राय 8वें नंबर पर रहे, फाइनल में निशाने से चूके, 50 मीटर एयर पिस्टल में जीतू को अभी भी मेडल की उम्मीद.
  • लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर हो गई. मेन्स डबल्स में भारत के हाथ निराशा लगी.
  • शूटर अयोनिका और अपूर्वी क्वालीफाइर्स में ही बाहर हो गईं. वुमेन राइफल शूटिंग की रैंकिंग काफी कम रही. 
  • टीटी प्लेयर मौमा, मणिका, सौम्यजीत और कमल पहले ही राउंड में हुए बाहर.
  • साइखोम मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में सेकेंड लास्ट आईं. 48 किलो वुमेन वेटलिफ्टिंग कैटगरी में थीं.
  • सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे आउट. दुनिया की नंबर वन डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चीनी जोड़े शुआई जैंग और शुआई पेंग से पहले राउंड के मैच में ही हार गईं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब टेनिस में सिर्फ सानिया मिर्जा और राहुल बोपन्ना के मिक्सड डबल्स से किसी मेडल की उम्मीद है.

किसने रियो में पदक जीता?

अमेरिका की निशानेबाज वर्जीनिया थ्रेशर ओलम्पिक-2016 का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बनीं. थ्रेशर ने यह स्वर्ण पदक महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हासिल किया.

जानिए रियो 2016 में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता?
अमेरिकी शूटर वर्जीनिया थ्रेशर (बीच में) ने रियो में पहला गोल्ड जीता और साथ में हैं तीन की डू ली (बाएं) और यी सीलिंग (दाएं) जिन्हें सिल्वर और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन की डू ली ने जहां रियो ओलम्पिक का पहला रजत पदक अपने नाम किया, वहीं चीन की ही यी सिलिंग टूर्नामेंट का पहला कांस्य पदक अपनी झोली में डालने में सफल रहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×