कोलकाता में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को 178 रनों से करारी शिकस्त देने का साथ ही टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को हटाकर नंबर 1 बन गई है.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों में भारत ने 2-0 से बढ़त हासिल की है.
अभी तक ICC टेस्ट रैंकिग में 111 प्वाइंट के साथ पाकिस्तान नंबर 1 बना हुआ था. लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान से नंबर वन होने का ताज छीन लिया है. ICC टेस्ट रैंकिग में पाकिस्तान अब दूसरे नंबर की टीम बन गई है.
टेस्ट रैंकिग में नंबर वन बनने के बाद विरोट कोहली का अंदाज कुछ इस तरह रहा.
रिद्धिमान साहा बने ‘मैन ऑफ द मैच’
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 316 रन और दूसरी पारी में 263 बनाए थे. जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 197 रन बना पाई.
भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 77 रन बनाए.
पुजारा ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके लगाए. वहीं 157 गेंदों की पारी में 11 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. मैन ऑफ द मैच रिद्धिमान साहा को दिया गया.
मैच की जीत के बाद विराट कोहली ने अपने फैन को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)