ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबड्डी वर्ल्डकप-2016: आसान जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में

एशियाई कबड्डी के दो दिग्गज टीम इंडिया और ईरान विश्व विजेता बनने के लिए एक दूसरे से जोर अजमाइश करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को जिसकी उम्मीद थी वही हुआ.

मेजबान टीम इंडिया ने थाईलैंड को 53 प्वाइंट्स के अंतर से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है. आसान मुकाबले में इंडिया ने थाईलैंड को 73-20 से मात दिया. फाइनल में उसका सामना ईरान से होगा.

ईरान ने कोरिया को पहले सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में 28-22 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है. सभी को इस ड्रीम फाइनल की उम्मीद थी और अब शनिवार को एशियाई कबड्डी के दो दिग्गज टीमें विश्व विजेता बनने के लिए एक दूसरे से जोर अजमाइश करेंगे.

टीम इंडिया से अजय ठाकुर ने इस मैच में कुल 11 प्वाइंट्स अपने नाम किए. इस मैच से पहले उनके 41 प्वाइंट्स थे. अब उनके टोटल 52 प्वाइंट्स हो गए हैं जोकि बांग्लादेशी कप्तान अरुदजमन मुंशी के बराबर हैं.

रोमांचक रहा मुकाबला

इंडियन टीम ने रेड से 42 और टैकल से 18 प्वाइंट्स अपने नाम किए. ऑलआउट से वह 12 प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रही. उसे एक एक्स्ट्रा प्वाइंट भी मिले.

वहीं थाईलैंड ने रेड से 12 और टैकल से चार प्वाइंट्स जोड़े. ऑलआउट से उसे एक भी प्वाइंट नहीं मिला. वह भी एक एक्स्ट्रा प्वाइंट हासिल करने में सफल रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें