ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबड्डी वर्ल्ड कप फाइनल: ईरान को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार

कबड्डी विश्व कप-2016 का फाइनल मैच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में रात आठ बजे से खेला जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कबड्डी विश्व कप -2016 का खिताबी मुकाबला शनिवार को भारत और ईरान के बीच होने जा रहा है. फाइनल मैच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में रात आठ बजे से खेला जाएगा.भारत ने शुक्रवार को थाइलैंड को 73-20 के बड़े अंतर से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

दुनिया में कबड्डी मैच कहीं भी हो पर कबड्डी प्रेमी फाइनल मुकाबला ईरानी और भारत के बीच ही देखना चाहते है.

एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीतने वाली ईरानी टीम का आज भारत से टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा.

अपने पहले ही मैच में कोरिया से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने एक बाद एक दूसरी टीमों को पछाड़ना शुरू कर दिया. फिर टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले शानदार अंदाज में जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया.

ईरान से जरा बच के...

पर भारत की लगातार जीत पर हम ये भूल नहीं सकते कि ईरान ने हमेशा भारत को कड़ी टक्कर दी है. 2014 एशियाई खेलों के फाइनल में भारत को अंतिम रेड के बाद 27-25 गिरते पड़ते जीत हासिल हुई थी.

ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान अपनी टीम को ले कर बहुत कॉफिडेंट हैं. ईरान से होने जा रहे फाइनल मैच के बारे में वो कहते हैं कि

हमने फाइनल की तैयारी पहले ही कर ली है. फाइनल में कोई भी हो हम उसके खिलाफ एक तरह की रणनीति के साथ मैट पर उतरेंगे. हमारा लक्ष्य विश्व कप है और हम इसके काफी करीब हैं. हम अब कोई चूक नहीं करेंगे
अनूप कुमार, कप्तान, टीम इंडिया

18 साल की उम्र में पहली बार भारत के लिए खेलने वाले अजय ठाकुर आज की तारीख में भारत के सबसे अच्छे रेडरों में से एक हैं. इसका सबूत अजय अपने खेल के प्रर्दशन में दे चुके हैं. कबड्डी विश्व कप -2016 मे धमाकेदार परफॉरमेंस देने के बाद अजय ठाकुर कहते हैं कि

मुझे इस बात से कोई फर्क पड़ता कि मेरे सामने कौन सी टीम है मैं सिर्फ जीत के बारे में सोचता हूं.
अजय ठाकुर, खिलाड़ी

अजय कहते हैं कि हम कबड्डी में हर टीम के लिए एक खास रणनीति बनाते हैं पर हर रणनीति पर पूरी तरह अमल हो, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. हमें कई बार मैट पर जाने से पहले या मैट पर पहुंचने के बाद अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है और यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि विपक्षी टीम किन सात खिलाड़ियों के साथ उतरी है.

भारत और ईरान के बीच तीसरी बार फाइनल होगा. इससे पहले 2004 और 2007 में यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी और दोनों मौकों पर भारत ने खिताब जीता.

भारत अगर जीतता है तो यह उसकी खिताबी हैट्रिक होगी. वहीं, ईरान पहली बार विजेता बनने की कोशिश करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें