ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला टी-20 एशिया कपः पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना भारत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने छठी बार जीता एशिया टी-20 कप का खिताब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 17 रन की करारी शिकस्त देकर टी-20 एशिया कप के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल खेलने उतरी भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 122 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम बीस ओवर में छह विकेट खोकर कुल 104 रन ही बना पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले खेलने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर कुल 121 रन बनाए थे. मिताली राज ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली. मिताली ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ने भी 10 बॉल खेलकर 17 रन जोड़े.

भारतीय गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई पाक की बल्लेबाजी

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ठीक रही लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई. पहला विकेट गिरने के बाद ही पाकिस्तान की टीम दवाब में आ गई. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में कुल 104 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बिसमा मारूफ ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें