ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्थिव ने गुजरात को दिलाई पहली रणजी, जानिए कितने रिकॉर्ड बने

गुजरात की टीम ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में रचा इतिहास

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • 67 साल में पहली बार गुजरात की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची.
  • पहली बार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट जीतने वाली 17वीं टीम बनी गुजरात.
  • चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा कर गुजरात ने जीत हासिल की.
  • कप्तान पार्थिव पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए 143 रन बनाए.
  • मुंबई को हराकर गुजरात ने जीत हासिल की.
गुजरात की  टीम ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में रचा इतिहास
ट्रॉफी के साथ गुजरात टीम के कप्तान पार्थिव पटेल (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात ने मुंबई को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. गुजरात ने 67 साल में पहली बार यह खिताब जीता है. मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए गुजरात को 312 रन का लक्ष्‍य दिया था. जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम ने कप्‍तान पार्थिव पटेल के 143 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर जीत हासिल की.

  • रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गुजरात ने सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है.
  • इसी के साथ वह दिल्‍ली, होलकर, कर्नाटक और हरियाणा जैसी टीमों के ग्रुप में शामिल हो गर्इ है जिसने फाइनल में मुंबई/बॉम्‍बे को हराकर रणजी ट्रॉफी जीती है.
  • गुजरात 17वीं टीम है जिसने रणजी ट्रॉफी जीती है.
  • मुंबई 46वीं बार फाइनल में पहुंचा था जो कि एक रिकॉर्ड है.

मुंबई टीम ने गुजरात को जीत के लिए 312 रन का लक्ष्‍य दिया था. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्‍छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. लेकिन मैच के आखिरी दिन 51 रन पर उसके दो विकेट गिर गए. इसके बाद क्रीज पर आए कप्‍तान पार्थिव पटेल ने मनप्रीत जुनेजा(54) के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर गुजरात को जीत की ओर ले गए. इसी बीच पटेल ने अपना शतक भी पूरा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×