ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे वनडे: कप्तान थे विराट, लेकिन मैदान पर लीडर धोनी ही रहे!

पुणे वनडे में फील्डिंग के दौरान कई बार दिखा ‘कप्तान’ धोनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे वनडे से पहले क्रिकेट जगत का हर एक एक्सपर्ट और फैन ये देखने के लिए बेताब था कि आधिकारिक कप्तान के तौर पर विराट कोहली का मैदान पर पहला दिन कैसा रहेगा. सभी के दिमाग में एक ही बात दी कि क्या मैदान पर अपने पुराने बॉस एम एस धोनी के रुतबे से निकल कर कोहली एक अलग तरह की कप्तानी कर पाएंगे.

टॉस जीतकर कोहली ने बेधड़क गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन फील्ड पर ज्यादातर वक्त उनकी धड़कनें बढ़ी ही रहीं.

फील्डिंग करते वक्त ‘नर्वस’ दिखे कोहली


जी हां, टीम इंडिया के सबसे जबरदस्त फील्डर्स में से एक विराट कोहली आज मैदान पर नर्वस दिखाई दिए. अतिरिक्त कप्तानी का बोझ उन पर साफ देखा जा सकता था. विराट ने लगभग 4 से 5 बार मैदान पर मिसफील्ड की जिसे देखकर एक बार तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर भी मुस्कुरा दिए.

पुणे वनडे में फील्डिंग के दौरान कई बार दिखा ‘कप्तान’ धोनी
फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ( फोटो: BCCI )


धोनी ने लगातार दी ‘विराट’ सलाह


मैच से पहले धोनी ने कहा था कि एक विकेटकीपर हमेशा मैदान पर उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाता है और पुणे वनडे में उन्होंने वही काम किया. कई महत्वपूर्ण लम्हों पर धोनी विराट कोहली को सलाह देते नजर आए और एक बार तो धोनी ने रिव्यू लेते वक्त कोहली से सलाह तक नहीं ली. इयन मॉर्गन ने हार्दिक की गेंद को पीछे निक किया, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट बताया. उसके बाद धोनी ने बगैर कोहली से पूछे अंपायर से रिव्यू मांग लिया. अपने पुराने कप्तान को इतना आश्वस्त देखकर कोहली ने भी रिव्यू की मांग कर दी.

पुणे वनडे में फील्डिंग के दौरान कई बार दिखा ‘कप्तान’ धोनी
ड्रिंक्स के दौरान सलाह मशवरा करते कोहली और धोनी ( फोटो: BCCI )

विकेट के पीछे से गेंदबाजों को दी सीख


विकेट के पीछे से गेंदबाजों के सलाह देते हुए धोनी की आवाज कई बार स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई हैं और पुणे वनडे में भी ‘’कप्तान’’ धोनी के कई बार दर्शन हुए. धोनी मैदान पर कई बार गेंदबाजों को अपने हिसाब से सलाह देते नजर आए और एक बार तो केदार जाधव को दी जा रही उनकी सलाह स्टंप माइक पर रिकॉर्ड भी हुई.

धोनी ने पारी के 39वें ओवर में केदार जाधव की एक अच्छी गेंद को सराहा और कहा ‘ये बढिया है’

पुणे वनडे में फील्डिंग के दौरान कई बार दिखा ‘कप्तान’ धोनी
जडेजा की गेंद पर धोनी ने जेसन रॉय को स्टंप आउट किया ( फोटो: BCCI )

हालांकि बल्लेबाजी में धोनी अपना जादू नहीं बिखेर पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. पुणे वनडे में धोनी 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. धोनी जेक बॉल की गेंद पर आउट हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें