ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज जीतने पर नए कप्तान विराट कोहली को धोनी ने दिया ये तोहफा

जीत के बाद स्टंप्स घर ले जाने वाले धोनी ने इस बार किया कुछ नया काम, विराट हुए भावुक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर एमएस धोनी हमेशा एक बड़ी जीत के बाद स्मृति चिन्ह के तौर पर स्टंप्स को अपने पास रख लेते थे, लेकिन फिर उसके बाद बीसीसीआई ने मैचों के दौरान LED लाइट्स वाले महंगे स्टंप्स का प्रयोग शुरु कर दिया और माही को अपना शौक छोड़ना पड़ा.

क्रिकेट बॉडी ने बेहद प्यार से धोनी से रिक्वेस्ट की कि वह LED स्टंप्स को एक याद के तौर पर अब अपने घर न लेकर जाएं और धोनी मान भी गए. लेकिन, माही इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम के नए कप्तान विराट कोहली के लिए मैदान पर एक ‘गिफ्ट’ रखना नहीं भूले.

जीत के बाद स्टंप्स घर ले जाने वाले धोनी ने इस बार  किया कुछ नया काम, विराट हुए भावुक
मैच जीत के बाद स्टंप्स के साथ एम एस धोनी ( फोटो : Twitter )

धोनी ने सीरीज जीतने पर कोहली को मैच में प्रयोग हुई गेंद तोहफे के रूप में दी. कोहली के लिए ये ऐसा नायाब तोहफा था जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे.

एमएस ने मुझे दूसरे मैच में जीत के बाद मैच बॉल दे दी. स्टंप्स आजकल बहुत ज्यादा महंगी हैं और वो हमें उन्हें घर ले जाने नहीं देते (हंसते हुए कहा). उन्होंने मुझे गेंद देते हुए कहा कि कप्तान के तौर पर ये तुम्हारी पहली सीरीज जीत है और ये यादगार है. मेरे लिए वो बहुत खास पल था और उन्होंने गेंद पर साइन भी किया.
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

गौरतलब है कि विराट ने अपना करियर एम एस धोनी की कप्तानी में ही शुरु किया था . एक युवा बल्लेबाज से लेकर दुनिया का सबसे बड़े बल्लेबाज और फिर कप्तानी तक का सफर कोहली ने धोनी के संरक्षण में ही पूरा किया है. ऐसे में अपने लीडर से इस तरह का नायाब तोहफा कोहली के लिए बेहद खास होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×