पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत- 356/3
दिन का तीसरा सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. मुरली विजय के 108 रनों पर आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 26.2 ओवर में 122 रन जोड़ दिए हैं.
विराट अपने करियर का 16वां शतक पूरा करने के बाद फिलहाल 111 रन पर नाबाद हैं तो रहाणे 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अब दोनों ही बल्लेबाजों से यही उम्मीद है कि वो लंबी पारी खेलें और टीम इंडिया को विशाल स्कोर की ओर ले जाएं, ताकि इस टेस्ट में बल्लेबाजों को फिर से बल्ला उठाने की जरूरत ही न पड़े.
विजय ने ठोका करियर का 9वां शतक
मुरली विजय ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का 9वां शतक ठोकते हुए 108 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की कमजोर गेंदबाजी का मुरली विजय ने पूरा फायदा उठाया और तीसरे सेशन की शुरुआत में ही अपना शतक पूरा कर लिया. ताइजुल इस्लाम की गेंद पर स्वीप खेलने के प्रयास में विजय आउट हुए.
इससे पहले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की लंबी साझेदारी हुई. पुजारा 83 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर विजय ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. चायकाल तक टीम इंडिया का स्कोर था - 206/2 ( मुरली विजय 98*, विराट कोहली 17* )
विजय-पुजारा के बीच ठोस साझेदारी, लंच तक स्कोर- 86/1
हैदराबाद टेस्ट की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही. मैच के पहले ही ओवर में टीम इंडिया को करारा झटका लगा जब केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर टस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.
लेकिन उसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने पारी को अच्छे से संभाला और पहले सत्र में कोई और नुकसान नहीं होने दिया. हालांकि बांग्लादेशी फील्डर्स ने इन दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान भी दिए.
भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
जैसा कि सबको उम्मीद थी टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में करुण नायर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी है.
भुवनेश्वर कुमार को भी प्लेइंग XI में जगह दी गई है, वो चोटिल अमिता मिश्रा की जगह आए हैं तो वहीं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को पार्थिव पटेल के स्थान पर खेलाया गया है.
टीम:
भारत : विराट कोहली (C), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव
बांग्लादेश: मुश्फिकुर रहीम (C), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, ताएजुल इस्लाम, टस्किन अहमद और कमरूल इस्लाम रब्बी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)