उसैन बोल्ट मतलब रफ्तार का दूसरा नाम. दुनिया का सबसे तेज धावक अब संन्यास की तैयार कर रहा है. करे भी क्यों न अब उसके लिए खेल की दुनिया में रखा क्या है. बोल्ट ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, ऐसे कीर्तिमान बना दिए हैं कि दूसरों को रिकॉर्ड तोड़ने में काफी वक्त भी लग सकता है.
लेकिन संन्यास लेने के बाद बोल्ट कुछ अलग करना चाहते हैं, उन्होंने खुद बताया कि रिटायरमेंट के बाद फुटबॉल खेलने का प्लान है और आयरलैंड जाकर बीयर पीना चाहते है.
बोल्ट ने चौथी बार खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाले लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. अमेरिका के महान एथलीट माइकल जॉनसन ने बोल्ट इस इवेंट में सम्मानित किया. इससे पहले बोल्ट 2009, 2010 और 2013 में यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
बोल्ट आखिरी बार अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में ट्रैक पर दौड़ते दिखेंगे. और फिर उसके बाद अपनी अधूरी ख्वाहिशों को जीने के लिए निकल पड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)