ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 फरवरी को होगी IPL नीलामी, इन 7 खिलाड़ियों पर टिकी हैं नजरें

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दसवें आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को होने जा रही है. आपको बता दें 2018 के ‘मेगा अॉक्शन’ के पहले ये आखिरी नीलामी है. 2018 के अॉक्शन में आईपीएल में शामिल सभी खिलाड़ियों का कांट्रेक्ट रद्द हो जाएगा. फिर नए सिरे से सबकी नीलामी होगी.

फिलहाल जो नीलामी हो रही है उसमें दो तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. पहले जिन्हें ट्रांसफर विंडों के दौरान टीमों द्वारा रिलीज (बाहर) कर दिया गया है. दूसरे वे नए खिलाड़ी जो आईपीएल में भाग लेना चाहते हैं, उन्होंने इस नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

अब हम आपको बताते हैं इनमें कौन-कौन से मशहूर सितारे शामिल हैं.

बेन स्टोक्स-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
इंग्लिश बॉलर बेन स्टोक्स (फोटो: इंस्टाग्राम)

इंग्लैंड के इस सितारे की आईपीएल में पहली बार नीलामी हो रही है. इनका बेस प्राइस भी सात करोड़ है. लेकिन फ्रेंचाइजी इनको खरीदने में हिचकिचाहट दिखा सकती हैं क्योंकि इंग्लिश खिलाड़ियों को बीच में ही ऑयरलैंड दौरे के लिए वापस बुलाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईयॉन मार्गन-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
ईयॉन मार्गन (फोटो: रॉयटर्स)

ईयॉन मार्गन 2010 से आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं. इस बीच वो रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. मार्गन भारी-भरकम 2 करोड़ रूपये के बेस प्राइज के साथ दोबारा नीलामी के लिए तैयार हैं. लेकिन मार्गन को इंग्लैंड टीम से आयरलैंड दौरे के लिए बुलाया जा सकता है.

0

ईशांत शर्मा-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
इशांत शर्मा (फोटो: AP)

टीम इंडिया का ये स्टार बॉलर आईपीएल में पिछले कुछ समय से फ्लॉप रहा है. पिछले तीन सीजन में ईशांत ने केवल 11 मैच खेले हैं. लेकिन 2016-17 में ईशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार वापसी की. इसलिए इस बार ईशांत के ऊपर भी बड़ी बोली लग सकती है. ईशांत ने अभी तक आईपीएल के अपने करियर में 70 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेल स्टेन-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
डेल स्टेन (फोटो: फेसबुक)

अफ्रीका के सबसे शानदार गेंदबाज डेल स्टेन भी इस बार नीलामी में शामिल हैं. इससे पहले स्टेन गुजरात लायंस की ओर से खेल रहे थे. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने केवल एक मैच खेला. इसलिए गुजरात लायंस ने उन्हें रिटेन (वापस) नहीं किया. स्टेन ने आईपीएल करियर में 90 मैचों में 25.06 की औसत से 92 विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंजेलो मैथ्यूज-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
एंजेलो मैथ्यूज (फोटो: एपी)

कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे स्टॉर्स के साथ असफल रहे मैथ्यूज को 2014 नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. उसके बाद उन्होंने श्रीलंका की तरफ से शानदार खेल दिखाया. इसके बाद 2015 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीद लिया था. एंजिलो मैथ्यूज उन सात प्लेयर्स में से हैं जिन्की बेस प्राइज सात करोड़ रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्टिन गुप्टिल-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
मार्टिन गुप्टिल (फोटो: PTI)

पिछले साल न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पहली बार आईपीएल में एंट्री की. लेकिन यह टूर्नामेंट उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने तीन मैचों में 103.6 के स्ट्राइक रेट से केवल 57 रन बनाए थे. इन्हीं सब कारणों से मुंबई इंडियंस ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था.

50 लाख के बेस प्राइस के साथ गुप्टिल दोबारा नीलामी के लिए तैयार हैं. गुप्टिल के लिए 2016, 20-20 के लिहाज से बेहद सफल रहा था. उन्होंने 24 मैचों में 738 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान पठान-

सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
इरफान पठान (फोटो: PTI)

एक समय इंडिया के टॉप ऑल राउंडर रहे इस स्टॉर के सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं. पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपर जाइंट में उन्हें बहुत कम मौके मिले. इस बार उनको ज्यादा ऊंची कीमत मिलने की आशा तो नहीं है, लेकिन किसी भी टीम को इस अॉलराउंडर को मौका देना फायदेमंद होगा.

यह नीलामी पहले चार फरवरी को होनी थी. लेकिन बीसीसीआई में हुए एडमिनिस्ट्रेटिव बदलावों के चलते इसकी तारीख 20 फरवरी को तय हुई. नीलामी बंगलुरू में होगी.

इसमें सभी टीमें मिलकर अधिकतम 143.33 करोड़ की नीलामी कर सकती हैं. इस नीलामी में अधिकतम 76 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है. इनमें 28 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. याद रखिए एक टीम में 9 विदेशी खिलाड़ियों सहित अधिकतम 27 खिलाड़ी हो सकते हैं.
सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइज दो करोड़ है.
(फोटो: द क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×