ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस शानदार रिकॉर्ड के बाद भी धोनी से क्यों छीनी गई IPL से कप्तानी?

अपनी टीम को 8 बार प्ले-ऑफ खिला चुके धोनी अब नहीं करेंगे मैदान पर कप्तानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 10वें सीजन में बतौर कप्तान मैदान पर नहीं उतरेंगे. पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयंका ने बताया कि धोनी टीम का अहम हिस्सा रहेंगे. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के साथ आईपीएल में भी धोनी के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है. आइए डालते हैं आईपीएल में धोनी के करियर पर एक नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले आठ सीजन में जबरदस्त खेल

चेन्नई के साथ पहले 8 टूर्नामेंट में धोनी हर बार अपनी टीम को प्ले-ऑफ तक लेकर गए. इनमें दो बार सीएसके चैंपियन बनी और 4 बार फाइनलिस्ट और दो बार सेमीफाइनल तक भी पहुंचे. लेकिन, उसके बाद सीएसके टीम को आईपीएल से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद धोनी पुणे सुपरजायंट्स से जुड़ गए.

अपनी टीम को 8 बार प्ले-ऑफ खिला चुके धोनी अब नहीं करेंगे मैदान पर कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: PTI)
पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयन्स के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने के बाद आईपीएल में एकमात्र ड्राफ्ट में दिसंबर 2015 में सबसे पहले जिस खिलाड़ी को चुना गया, वह धोनी थे. दोनों नई फ्रेंचाइजी टीमों को पांच-पांच खिलाड़ी चुनने का विकल्प दिया गया था. इसके बाद से ही धोनी पुणे फ्रेंचाइजी के साथ थे.

आईपीएल 2017 में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

2016 आईपीएल में अपनी नई टीम पुणे सुपरजायंट्स के साथ पहली बार धोनी की टीम अंतिम चार में शामिल नहीं हो सकी. लेकिन धोनी ने टीम को आखिरी स्थान पर रहने से बचाया था. किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे सुपरजायंट्स के बीच अंतिम लीग मैच के ज़रिए 8वें स्थान का फ़ैसला होना था. मैच की अंतिम 2 गेंद पर पुणे को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत थी और धोनी ने 2 छक्के लगाकर पुणे को मैच जितवाया और अंतिम स्थान पर होने से भी बचा लिया था.

पिछले सीजन धोनी ने 14 मैचों में 135.23 की स्टारइक रेट से 284 रन बनाए.. अगर धोनी के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 143 मैचों में 3271 रन 39.40 की औसत और 138.95 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×