ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे टेस्ट: दूसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट, टीम इंडिया की हालत पतली

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 298 रनों की लीड, 6 विकेट बाकी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा. दिन भर में गिरे 15 विकेट में से 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफे ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए और भारत की पहली पारी सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई. मेजबान टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 11 रनों पर खोए. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक उनके पास 298 रनों की विशाल लीड है.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 298 रनों की लीड, 6 विकेट बाकी
स्टीव स्मिथ ( फोटो: BCCI )

लगातार 19 मैचों से अजेय टीम इंडिया की हालत पुणे टेस्ट में काफी खराब है जिसका बड़ा कारण फील्डर्स के हाथ से छूटने वाले कैच भी हैं. दूसरे दिन कंगारुओं के कप्तान स्टीव स्मिथ के ही तीन कैच छूटे. दूसरे दिन स्टंप्स तक स्मिथ 59 रन पर तो वहीं मिचेल मार्श 21 के स्कोर पर नाबाद हैं.

ये भी पढ़ें : इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी पुणे टेस्ट में मिलेगी जीत ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से स्टीव ओकीफे के नाम रहा जिन्होंने पहली पारी में 13.1 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर भारत के 6 विकेट उखाड़े. लंच के बाद ओकीफे ने सिर्फ 24 गेंदों के भीतर ही अपने 6 विकेट लिए.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 298 रनों की लीड, 6 विकेट बाकी
केएल राहुल ( फोटो: BCCI )

भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही बल्ले से कुछ कमाल कर पाए, उन्होंने 64 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था.

0

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर (10) और शॉन मार्श (0) को बेहद सस्ते में आउट किया लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाला और मेहमानों को मजबूत स्थिति में ला दिया.

कंगारुओं के पास अभी 6 विकेट हैं और वो पूरी कोशिश करेंगे कि तीसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और बल्लेबाजी के लिए बहुत मुश्किल होती जा रही इस पिच पर मेजबानों के सामने बड़ा लक्ष्य रखें.

ये भी पढ़ें : कोहली को किसकी नजर लगी, 3 साल बाद शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें