ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे टेस्ट: ऑस्‍ट्रेलिया की शानदार जीत, 333 रन से हारा भारत

इसके साथ मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 333 रनों से हरा दिया. इसके साथ मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेजबान टीम 107 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव ओकीफ ने दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए. वहीं नेथन लॉयन को चार सफलताएं मिलीं. ओकीफ ने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे.

पहली पारी में नहीं चल पाए थे भारतीय सूरमा

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी को 105 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाते हुए भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे दिन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई थी अॉस्ट्रेलियाई टीम

इससे पहले, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अॉस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे. आज सुबह इसके आगे खेलते हुए अॉस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और केवल 169 के स्कोर पर मिशेल मार्क केवल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 18वां शतक पूरा किया. उन्होंने 109 रन बनाए.

भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन ने 4, जडेजा ने 3, उमेश यादव ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल105 रनों पर अॉलआउट हो गई थी.

पहली पारी की 155 रनों की लीड और दूसरी पारी में 285 रनों के आधार पर अॉस्ट्रेलिया ने भारत को 441 रनों का लक्ष्य दिया था. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×