ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ‘स्टार’ का लोगो नहीं दिखेगा टीम इंडिया की जर्सी पर 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप करार खत्म हो जाएगा. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर आपने 'स्टार' का लोगो तो देखा ही होगा, लेकिन अब यह लोगो टीम इंडिया की जर्सी से हटने वाला है. टीम इंडिया की जर्सी के स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने फैसला किया कि वह जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए लगने वाली बोली में शामिल नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा है कि "हमें इस बात का गर्व है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर स्टार का नाम आता है. लेकिन, कुछ बातों को लेकर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और हमने स्पॉन्सरशिप के लिए लगने वाली बोली में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है".

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्पॉन्सरशिप का करार हो जाएगा खत्म

वहीं स्टार के पास 2015 से 2023 तक भारत में होने वाले क्रिकेट मैचों और आईसीसी टूर्नामेंट्स का ब्रॉडकास्टिंग अधिकार है.

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया का बीसीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप का करार खत्म हो जाएगा.इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर निकाले हैं. अब जो कंपनी स्पॉन्सरशिप हासिल करेगी उसका लोगो भारत की पुरुष, महिला और जूनियर क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाई देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×