ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने लिया रांची टेस्ट से पहले पिच का जायजा: लेकिन क्यों?

कहीं विराट के लिए जीत का मैदान तो तैयार नहीं कर रहे एमएम धोनी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्योंकि...कोहली एंड टीम की जीत का रास्ता धोनी के शहर में मोजूद स्टेडियम से होकर गुजरता है. रांची के JSCA स्टेडियम में 16 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी बनाए हुए हैं और रांची में होने वाले मैच काफी अहम है. तो धोनी स्टेडियम के दौरे पर पहली बार पहुंच चुके हैं, कहीं विराट के लिए पिच से लेकर प्रेशर तक की रणनीति तो तैयार नहीं की जा रही?

धोनी इस वक्त टीम में नही हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम की चिंता लगी हुई है. इसलिए उन्होंने खुद रांची के क्रिकेट स्टेडियम जाकर जाकर पिच का जायजा लिया. जाहिर है पिच एक अहम रोल इस निर्णायक मैच में निभाने वाली है. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाना है, ऐसे में अगर रांची में ही कोहली एंड टीम जीत का परचम लहराती है तो धर्मशाला में कंगारुओं पर प्रेशर जबरदस्त होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यूरेटर से बात करते देखा गया

धोनी को क्यूरेटर के साथ चर्चा करते हुए देखा गया और उन्होंने इस मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले की तैयारियों का जायजा लिया. हालांकि क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा कि वह रुटीन दौरा था और इसका 16 से 20 मार्च के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कोई लेना देना नहीं है. सिंह ने कहा, ‘‘जब वह यहां होते हैं तो अक्सर स्टेडियम आते हैं और जिम में काफी समय बिताते है. आज भी इससे कुछ अलग नहीं था.

धोनी को कोलकाता से बीसीसीआई पुरस्कारों के लिये बेंगलुरु जाना था, लेकिन वह घर लौट आये और उन्होंने स्टेडियम में कुछ समय बिताया.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें