ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट क्रिकेट के 140 साल, Doodle की पिच पर गूगल की बैटिंग

15 मार्च 1877 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

15 मार्च 1877. ये वो तारीख है, जब पहली बार कोई क्रिकेट मैच खेला गया. ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इसी मैच को गूगल ने अपने डूडल के जरिए याद किया है.

गूगल ने तस्वीर लगाई है, जिसमें कुछ लोग पुराने जमाने की क्रिकेट किट पहन कर खेल रहे हैं. डूडल में दिखाई गई बड़ी-बड़ी मूछें, सफेद कपड़े और तंदुरुस्त खिलाड़ी पुराने जमाने के क्रिकेटर्स की याद दिलाते हैं. 140 साल पुराने क्रिकेट इतिहास को इस डूडल के जरिए गूगल ने दिखाने की कोशिश की है. गूगल ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसके जरिए इस मैच का इतिहास बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला टेस्‍ट मैच

140 साल पहले खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से हराया. आपको बता दें कि कि ये मैच टाइमलेस था, यानी जैसे अभी 5 दिन का टेस्ट मैच होता है, इस मैच में ऐसा नहीं था. चाहे तो ये मैच 1 महीने तक भी चल सकता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 दिनों में ही जीत दर्ज कर ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×