ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मशाला टेस्ट: टीम इंडिया की वापसी, कुलदीप-उमेश यादव का जलवा

लंच के बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चल गया चाइनामैन का जादू


लंच के बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया
कुलदीप की गेंद पर हैंड्सकॉब बोल्ड हो गए ( फोटो: BCCI )

लंच के तुरंत बाद टीम इंडिया ने मैच में धमाकेदार वापसी की है. कुलदीप यादव और उमेश यादव ने कंगारुओं को एक के बाद एक तीन झटके दिए. पहला झटका कुलदीप ने दिया जब उन्होंने डेवि़ड वॉर्नर (56 रन) को स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. उसके बाद टीम के दूसरे यादव यानि उमेश ने शॉन मार्श (4 रन) को साहा के हाथों कैच आउट करवाया. थोड़ी ही देर बाद चाइनामैन कुलदीप ने अपना जादू फिर बिखेरा और एक खूबसूरत गेंद पर रांची टेस्ट के हीरो रहे पीटर हैंड्सकॉब (8 रन) की गिल्लियां बिखेर दीं. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 24 रन के भीतर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और सीरीज में अपने तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 168/4 (स्टीव स्मिथ- 93 पर नॉटआउट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन


धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारू बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन जोड़े और टीम इंडिया के गेंदबाजों की अच्छी खासी पिटाई कर दी है. हालांकि मैच के दूसरे और उमेश यादव के पहले ही ओवर में भारत को मैट रेनशॉ (1 रन) का विकेट मिला लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया.

लंच तक मेहमान टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. बड़ी बात ये कि ये रन 4.22 की औसत से आए हैं.

0

मैच की पहली गेंद पर छूटा कैच

लंच के बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया
डेविड वॉर्नर का कैच मैच की पहली ही गेंद पर छूटा ( फोटो :BCCI )

धर्मशाला टेस्ट की पहली ही गेंद पर ओपनर डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिला जब तीसरी स्लिप में खड़े करुण नायर ने उनका कैच टपका दिया. भुवनेश्वर की एक बाहर जाती गेंद पर वॉर्नर ने ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में गई, जहां नायर ने डाइव तो लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए.

उस जीवनदान का वॉर्नर ने पूरा फायदा उठाया और फिलहाल लंच तक वो 55 रन बनाकर नाबाद हैं, कप्तान स्टीव स्मिथ 72* के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं. दोंनो के बीच अभी तक 123 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हो चुकी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब विराट कोहली बन गए वॉटर बॉय

लंच के बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया
( फोटो :BCCI )

मैच में एक पल ऐसा भी आया जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान विराट कोहली भागे-भागे आए. विराट चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम की रणनीति में उनका पूरा सहयोग है. विराट पारी के छठे ओवर में टीम के साथियों के लिए वॉटर बॉय बनकर मैदान में उनके लिए बॉटल्स लेकर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×