ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप यादव: वो चाइनामैन गेंदबाज जिसने सचिन का स्टंप उखाड़ दिया था

आखिर क्यों धर्मशाला टेस्ट में इस चाइनामैन गेंदबाज को मिला मौका?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक टेस्ट मैच में टीम इंडिया को तब झटका लगा जब विराट कोहली चोट के चलते बाहर हो गए. सभी को उम्मीद थी कि विराट की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जाएगा लेकिन मौका मिला 22 वर्षीय कानपुर के गेंदबाज कुलदीप यादव को. कुलदीप यादव यानि भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाला पहला चाइनामैन गेंदबाज.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या होती है ‘चाइनामैन’ गेंदबाजी?


आखिर क्यों धर्मशाला टेस्ट में इस चाइनामैन गेंदबाज को मिला मौका?
(फोटो: Twitter)

एक लेफ्ट आर्म स्पिनर जब अपनी उंगलियों की बजाए कलाई से गेंद को घुमाता है तो वो चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है. ये नाम पहली बार क्रिकेट में तब आया जब 1933 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बाएं हाथ के कैरेबियाई गेंदबाज एलिस अचॉन्ग ने इंग्लैंड के बैट्समेन वॉल्टर रॉबिन्स को ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को टर्न कराकर बोल्ड कर दिया था. उस गेंद पर बोल्ड होने के बाद रॉबिन्स ने पैवेलियन लौटते समय झल्लाकर अंपायर से एलिस के लिए अपशब्दों के साथ 'चाइनामैन' शब्द का प्रयोग किया था. वास्तव में एलिस चीनी मूल के खिलाड़ी थे, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे. इसी के बाद से अजीबोगरीब एक्शन वाले ऐसे गेंदबाजों को 'चाइनामैन बॉलर' कहा जाने लगा.

0

कुलदीप ने उखाड़ा था मास्टर ब्लास्टर का मिडिल स्टंप

आखिर क्यों धर्मशाला टेस्ट में इस चाइनामैन गेंदबाज को मिला मौका?
कुलदीप यादव (फोटो: Twitter)

कुलदीप यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को बोल्ड कर दिया था. कुलदीप उस वक्त सिर्फ 16 साल के थे और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल देने आए थे, तब उन्होंने नेट्स पर सचिन को गेंदबाजी की. सचिन कुलदीप की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने कुलदीप को और ज्यादा मेहनत करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन


आखिर क्यों धर्मशाला टेस्ट में इस चाइनामैन गेंदबाज को मिला मौका?
कुलदीप यादव ( फोटो: BCCI )

कुलदीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22 मैचों में 33.11 की औसत से 81 विकेट चटकाए हैं. 2016/17 रणजी सीजन में कुलदीप ने 27.42 की बेहतरीन औसत से 35 विकेट चटकाए थे. इस पूरे सीजन में वो चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 35.84 की औसत से एक सेंचुरी की मदद से 466 रन बनाए.

आईपीएल में कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×