ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहीर को ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहते हैं पैट कमिंस

दिल्ली के गेंदबाज पैट कमिंस को जहीर खान के साथ गेंदबाजी करना काफी पसंद रास आ रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-10 में खेला गया 18वां मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें कोलकता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को चार विकेट से मात देकर मैच को आपने नाम किया.

दिल्ली की हार के बाद पैट कमिंस का कहना है कि तीन विकेट जल्दी मिलने के बाद केकेआर ने अच्छी पार्टनरशिप की जिसकी वजह से दिल्ली की हार हुई.

हमे जीत की उम्मीद थी जब हमने कोलकता के तीन विकेट जल्द ही आउट कर लिए थे पर हमने (यूसुफ पठान और मनीष पांडे) उनको सैटल होने दिया. हमें तीन बड़े विकेट मिल गए थे, हमें और आक्रामक खेल दिखाने की जरुरत थी.
पैट कम्मिंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमिंस दिल्ली की टीम से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि पिछले मैच में कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए और चार ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, पर कमिंस जहीर खान के साथ गेंदबाजी करना काफी पसंद कर रहे हैं.

काश, मैं जहीर खान को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया लेकर जा सकता. मैं उनके साथ खेलना काफी ज्यादा पसंद कर रहा हूं.
पैट कमिंस, दिल्ली डेयरडेविल्स

कोलकता नाइट राइडर्स की तरफ से इस सीजन आईपीएल में अपने पहले मैच में नेथन कॉल्टरनाइल ने शानदार प्रर्दशन करते हुए चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

कॉल्टरनाइल और सुनील नरेन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर दिल्ली की टीम को सिर्फ 168 के स्कोर पर ही रोक दिया था. और फिर यूसुफ पठान(59) और मनीष पांडे(69*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत दिलाई.

इंजरी से वापसी करने के लिए मुझे अपने रोल पर फोकस करना पड़ा. वापसी करना काफी कठिन था, मैं काफी समय से गेम से बाहर था और ये मेरे जीवन के कठिन साल थे. टी-20 खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना, ये मेरे लिए खुशी की बात है.
नेथन कॉल्टरनाइल, केकेआर
0

आईपीएल से जुड़ी हरएक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×