ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी की इज्जत होनी चाहिए: सुरेश रैना

जब धोनी से पुणे की कप्तानी छीनी गई तो रैना को बहुत ज्यादा निराशा हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और टीम इंडिया की कप्तानी के सुनहरे दिनों में एम एस धोनी की सेना में सुरेश रैना मुख्य सिपाही थे. आईपीएल 10 में गुजरात लॉयंस के लिए कप्तानी कर रहे सुरेश रैना ने अब अपने पुराने कप्तान के लिए बहुत इमोशनल बयान दिया है. रैना धोनी को न सिर्फ एक कप्तान के तौर पर मिस करते हैं बल्कि जिस तरह से माही के पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से हटाया गया, रैना बहुत निराश भी हैं.

मैं बहुत निराश था. उन्होंने (धोनी) देश और आईपीएल की टीमों के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी हमेशा इज्जत होनी चाहिए. ये सिर्फ मेरे कहने की बात नहीं बल्कि पूरी दुनिया ये बात कहती है.
सुरेश रैना, कप्तान, गुजरात लॉयंस

धोनी ने अभी तक 5 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं वो भी सिर्फ 87 के स्ट्राइकरेट के साथ, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनके साथ ड्रेसिंग रूम में वक्त बिताने के बाद ही आपको पता लगता है कि मुश्किल समय में कैसा महसूस होता है. एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी इज्जत होनी चाहिए. चाहे कोई भी पेशा हो, चाहे खिलाड़ी हो या कोई जर्नलिस्ट, आपकी इज्जत होनी चाहिए. चाहे कोई छोटा ही खिलाड़ी हो वो भी अपने लिए सम्मान चाहता है.
सुरेश रैना, कप्तान, गुजरात लॉयंस
जब धोनी से पुणे की कप्तानी छीनी गई तो रैना को बहुत ज्यादा निराशा हुई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते वक्त एम एस धोनी ( फोटो: PTI)

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने 8 सालों के “बेस्ट एक्सपीरियंस’’ बताया.

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जो मैनें वक्त गुजारा वो हमेशा स्पेशल रहेगा. हमने बहुत सारी ट्रॉफियां जीती थीं, चाहे आईपीएल हो या फिर चैंपियंस लीग टी-20. मैं उस वक्त बहुत युवा था तो मुझे इतने सारे बड़े-बड़े खिलाड़ियों के बीच खेलने का मौका मिला.
सुरेश रैना, कप्तान, गुजरात लॉयंस

सुरेश रैना को लगता है कि विराट कोहली की टीम इंडिया 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहेगी. रैना के मुताबिक कोहली का एग्रेशन उनका सबसे बड़ा हथियार है.

जब धोनी से पुणे की कप्तानी छीनी गई तो रैना को बहुत ज्यादा निराशा हुई थी.
(फोटो: BCCI)
जोश के मामले में कोहली की कोई बराबरी नहीं है. मुझे लगता है कि वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीतेंगे. वो अपने इमोशन को एग्रेशन में बदलना अच्छे से जानते हैं.
सुरेश रैना, कप्तान, गुजरात लॉयंस

आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×