ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: चीते की चाल,बाज की नजर और धोनी की बैटिंग पर संदेह नहीं करते !

पुणे टीम के मालिक, क्रिकेट कमेंटेटर और ट्विटर पर बैठे ट्रोलर्स को धोनी ने अपने छक्कों से उड़ा दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एम एस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले से जवाब दिया है. उन्होंने अपने आलोचकों को बताया है कि उन्हें चूका हुआ मानकर वो बहुत बड़ी गलती कर रहे थे. पुणे टीम के मालिक, क्रिकेट कमेंटेटर और ट्विटर पर बैठे ट्रोलर्स को धोनी ने अपने छक्कों से उड़ा दिया है. उम्मीद है कि अब वो शांत रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद के खिलाफ जब धोनी क्रीज पर आए तो पुणे को 9 ओवर में 90 रनों की जरूरत थी. सामने वो टीम जिसके पास राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार (पर्पल कैप होल्डर) जैसे आईपीएल के बेस्ट गेंदबाज हैं. लेकिन, माही आज कुछ सोच कर ही क्रीज पर आए थे और इस पूरे सीजन बल्ले से शांत दिखे धोनी ने पुणे के स्टेडियम में बैठे दर्शकों के पूरे पैसे वसूल करव दिए.

धोनी ने शुरुआत तो धीमी ही की . जब पुणे को 4 ओवर में 56 रनों की जरूरत थी तो धोनी 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, उसके बाद उन्होंने अचानक से अपने गियर बदले.

धोनी ने पहले 18वें ओवर में युवा गेंदबाद मोहम्मद सिराज की मार लगाई. उन्होंने सिराज की लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जमाया. उसके बाद 2 ओवर में पुणे को 30 रनों की जरूरत थी. माही ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार की बघिया उधेड़ दी. भुवी की लगातार तीन गेंदों पर धोनी ने चौका,चौका और छक्का जमाकर इस सीजन अपनी पहली फिफ्टी जमाई.



पुणे टीम के मालिक, क्रिकेट कमेंटेटर और ट्विटर पर बैठे ट्रोलर्स को धोनी ने अपने छक्कों से उड़ा दिया है.
(फोटो: BCCI)

आखिरी गेंद पर पुणे को 2 रनों की जरूरत थी और माही ने बड़े स्टाइल से चौका मारकर मैच खत्म किया.

धोनी को अपनी 34 गेंदों में 61 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×