ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेनिस रैंकिंग: सानिया नंबर 7 पर, बोपन्ना टॉप 20 में

भारत की तरफ से महिलाओं की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा वर्ल्ड डबल रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गए हैं जबकि सेरेना विलियम्स महिलाओं की डब्ल्यूटीए सिंगल रैंकिंग में फिर नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं.

बोपन्ना ने मोंटेकार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने के दम पर लगभग छह महीने बाद फिर से इस रैंकिंग पर पहुंचे हैं. पिछले साल अक्टूबर के शुरू में बोपन्ना टॉप 20 से बाहर हो गए थे. अब वह भारत के नंबर एक डबल खिलाड़ी बन गए हैं. बोपन्ना और उरुग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास ने मोनाको में खेले गए फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से हराया था. इस जीत से बोपन्ना ने छह पायदान की छलांग लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत की तरफ से महिलाओं की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं.
(इंफोग्राफिक्स: Quint Hindi)

महिलाओं में सेरेना टॉप पर

महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना फिर से नंबर एक पर काबिज हो गई हैं. सेरेना ने हाल में घोषणा की थी कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं और वह इस साल किसी भी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी. सेरेना जर्मनी की एंजेलिक केरबर को हटाकर फिर से नंबर एक बनी हैं. जबकि भारत की तरफ से महिलाओं की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं.

(इनपुट PTI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×