ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी हैं नंबर-1: चाहे मैदान हो या ट्विटर का घमासान

अब तक पूरे आईपीएल 2017 के दौरान ट्विटर पर सबसे ज्यादा बात एमएस धोनी के बारे में की गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 10 के लीग चरण के मैच बीते रविवार को खत्म हो गए. आखिरी मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली को उन्हीं के घर में हराया.

फ्रैंचाइजी बेस्ड इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का अपना खुद का इमोजी था. उनके फैंस लगातार अपने पसंदीदा प्लेअर को लेकर ट्वीट करते रहे. लेकिन, इस ट्विटर रेस में अब तक सबसे ज्यादा बात एम.एस धोनी के बारे में की गई.

ग्रुप स्टेज के दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के पूर्व कप्तान धोनी ट्विटर पर हमेशा छाए रहे. धोनी के बारे में ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए. वहीं अगर टीम की बात की जाए तो लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आगे रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस ट्विटर रेस में भी सबसे आगे रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

और आप अंदाजा लगाइए कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा किस मैच की बात की गई ? जवाब है 23 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला.

ये वही मैच है जिसमें बैंगलोर का सबसे मजबूत कहे जाने वाला बैटिंग ऑर्डर सिर्फ 49 रनों पर बिखर गया. ये आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर था. केकेआर ने ये मैच 82 रनों से जीता था. इस मैच के बाद आरसीबी अपने आखिरी मैच को छोड़कर सभी मैच हार गए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2017 में आखिरी स्थान पर जरूर रही लेकिन ट्विटर लिस्ट में वो तीसरी सबसे ज्यादा मशहूर टीम रही.

ट्विटर पर जिन टीमों के बारे में सबसे ज्यादा बात की गई वो हैं : मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लॉयंस, किंग्स XI पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×