आठ बार के ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी 100 मीटर की रेस में तीसरे स्थान पर रहें. ये रेस शनिवार को रात लंदन के एक स्टेडियम में थी. पहले और दूसरे स्थान अमेरिका के जस्टिन गैटलिन और क्रिस्टिन कोलमैन रहे. यह बोल्ट के करियर की अंतिम 100 मीटर रेस थी.
- जस्टिन गैटलिन - 9.92 सेकेंड
- क्रिस्टिन कोलमैन - 9.94 सेकेंड
- उसैन बोल्ट - 9.95 सेकेंड
साल 2017 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप गैटलिन को पिछली बार 2015 में बोल्ट ने हराया था, लेकिन इस बार वो अपनी बादशाहत कामयाब नहीं रख सके. जीत के बाद गैटलिन को गले लगाते हुए बोल्ट ने कहा कि उनकी शुरुआत ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया, लेकिन गैटलिन को एक अच्छा प्रतिद्वंदी बताया.
बोल्ट की उपलब्धियां
- बोल्ट ने अपने करियर में 19 विश्व और ओलम्पिक पदक जीते हैं.
- बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकार्ड है. बोल्ट ने 9.58 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी.
- इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकेंड के साथ वह विश्व रिकार्ड अपने नाम रखे हुए हैं.
- बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी विश्व रिकार्ड है.
- उन्होंने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलम्पिक खेलों में 100, 200 और 4 x 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)