ADVERTISEMENTREMOVE AD

देविंदर जैवलिन थ्रो फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय, नीरज बाहर

कांग आखिरी क्वालीफाइंग राउंड के बाद सातवें स्थान पर रहे, फाइनल 12 अगस्त को होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देविंदर सिंह कांग विश्व चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. वहीं स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए.

क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप बी में उतरे कांग ने तीसरे और आखिरी थ्रो में 83 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क को छूआ. उन्होंने 84.22 मीटर का थ्रो फेंका. पहले थ्रो में उन्होंने 82.22 का फासला नापा था जबकि दूसरे में 82.14 मीटर ही फेंक सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के इस 26 साल के एथलीट पर आखिरी प्रयास में 83 मीटर का फासला नापने का दबाव था. उन्होंने भारतीय फैन को नाराज नहीं किया. कांग आखिरी क्वालीफाइंग राउंड के बाद सातवें स्थान पर रहे.

ग्रुप ए से पांच, ग्रुप बी से कुल सात खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया और सभी 12 अगस्त को फाइनल में खेलेंगे.

कांग मई में दिल्ली में हुए इंडियन ग्रांड प्रीमियर में कंधे में चोट लगने का कारण घायल हो गए थे. उन्होंने अपना खेल कंधे पर पट्टी बांधकर खेला. कोई भी भारतीय अभी तक किसी विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की जैवलिन थ्रो गेम के फाइनल में नहीं पहुंचा है. देविंदर सिंह कांग ऐसे पहले खिलाड़ी हैं.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: हरियाणा ने खोला खाता, गुजरात को दी पटखनी

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें