ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019 का शेड्यूल याद कर लीजिए, इस दिन IND-PAK का मुकाबला

वर्ल्ड कप 2019 में जानिए कब-कब हैं भारत के मैच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा जबकि पाकिस्तान से उनका सामना 16 जून को होगा. विश्व कप 2019 इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप का पहला मैच 30 माई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. ओल्ड ट्रैफॉर्ड (9 जुलाई) और एजबेस्टन (11 जुलाई) में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं फाइनल 14 जुलाई को ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा जिसमें हर कोई टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. लीग स्टेज की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वर्ल्ड कप 2019 में जानिए कब-कब  हैं भारत के मैच
ICC WORLD CUP 2019 का शेड्यूल
(फोटो: ICC)

ICC World Cup 2019 - India Matches Schedule, Venue, Date and Time

आईसीसी ने ऑफिशियल तौर पर मैचों का शेड्यूल बता दिया है.

DateMatchVenueTime
05-JunSouth Africa vs IndiaHampshire Bowl, Southampton03:00 PM IST
09-JunIndia vs AustraliaThe Oval, London03:00 PM IST
13-JunIndia vs New ZealandTrent Bridge, Nottingham03:00 PM IST
16-JunIndia vs PakistanOld Trafford, Manchester03:00 PM IST
22-JunIndia vs AfghanistanHampshire Bowl, Southampton03:00 PM IST
27-JunWest Indies vs IndiaOld Trafford, Manchester03:00 PM IST
30-JunEngland vs IndiaEdgbaston, Birmingham03:00 PM IST
02-JulBangladesh vs IndiaEdgbaston, Birmingham03:00 PM IST
06-JulSri Lanka vs IndiaHeadingley, Leeds03:00 PM IST
09-JulSemi-Final (1 vs 4)Old Trafford, Manchester03:00 PM IST
11-JulSemi-Final (2 vs 3)Edgbaston, Birmingham03:00 PM IST
14-JulFinalLord's, London03:00 PM IST
0

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए 11 मैदानों को चुना है. ओल्ड ट्रैफोर्ड(मानचेस्टर) में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 6 मैच खेले जाएंगे. बर्मिंघम के मैदान एजबेस्टन, साउथैम्पटन के मैदान हैम्पशायर बाउल, लॉर्ड्स और ओवल (दोनों लंदन में) और नॉटिंघम के ट्रैंटब्रिज मैदानों पर पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे. कार्डिफ के कार्डिफ वेल्स और लीड्स के हेडिंग्ले मैदान को चार-चार मुकाबलों की मेजबानी करनी है तो वहीं ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड और चेस्टर ली स्ट्रीट के द रिवरसाइड ग्राउंड में तीन-तीन मुकाबले होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×