ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: ये 5 भारतीय खिलाड़ी शायद अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं!

ये खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन तो कर ही नहीं पा रहे हैं साथ ही इनकी उम्र करियर के आड़े आ रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2018 आधा बीत चुका है और पाइंट्स टेबल देखकर थोड़ा थोड़ा अंदाजा तो होने ही लगा है कि कौन-कौन सी टीमें आखिर तक प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. कई खिलाड़ी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा निराश किया है. इस टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में हमने एक से एक चैंपियन खिलाड़ियों को देखा है लेकिन हो सकता है उनमें से कुछ का इस टूर्नामेंट में ये आखिरी साल हो. ये खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन तो कर ही नहीं पा रहे हैं साथ ही इनकी उम्र इनके करियर के आड़े आ रही हैं. नजर डालते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर जिनका शायद आईपीएल में ये आखिरी साल हो....

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन साल 2018 अभी तक उनके लिए सबसे खराब सीजन रहा है. कोलकाता की कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स का हाथ थामा और सभी ने सोचा कि ये शानदार बल्लेबाज/कप्तान दिल्ली की किस्मत बदल देगा लेकिन हुआ इसके उल्टा. गंभीर की कप्तानी में दिल्ली ने एक के बाद एक कई मैच गंवाए और नतीजा से हुआ कि गौतम ने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी. सिर्फ कप्तानी ही नहीं, पिछले दो मुकाबलों में गौतम प्लेइंग इलेवन में भी नजर नहीं आए हैं. ऐसे में जो परिस्थितियां बन रही हैं, मुमकिन है अगली बार गौतम आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर नजर ना आएं.

युवराज सिंह

युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ी ही उम्मीदों के साथ अपने साथ जोड़ा लेकिन ये बाएं हाथ का बल्लेबाज एक मैच में भी अभी तक ठीकठाक प्रदर्शन नहीं कर पाया है. युवराज पंजाब की टीम पर अब बोझ से नजर आ रहे हैं. चार पारियों में उन्होंने सिर्फ 46 रन बनाए और टीम से ड्रॉप कर दिए गए. न अब उनकी फील्डिंग अच्छी बची है और न ही गेंदबाजी में कोई जादू. ऐसे में इस 36 साल के बल्लेबाज को अगले सीजन शायद आप मैदान पर न देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरली विजय

इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2018 में बिल्कुल आखिर में खरीदा. मुरली विजय को एक स्टैंडबॉय ओपनर के तौरा पर चेन्नई देख रहा है. ऐसे में आधा सीजन बीत गया लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खिलाया गया जिसमें उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए. साफ है कि मुरली विजय चेन्नई के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे रहे हैं साथ ही नीलामी के दौरान दिख ही गया था कि दूसरी टीमें उनमें ज्यादा रुचि नहीं रखती. लगता तो ऐसा ही है कि वो इस बार अपने आखिरी आईपीएल का आनंद ले रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनय कुमार

कर्नाटक का ये तेज गेंदबाज इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी तरह से फ्लॉप रहा. विनय की गेंदों की बहुत जबरदस्त पिटाई हुई है. इस साल उन्होंने दो मैच खेले और 16.95 की इकॉनमी रेट के साथ रन दिए. चेन्नई के खिलाफ तो आखिरी ओवर में वो 17 रन भी नहीं बचा पाए ऐसे में अब केकेआर उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं. 35 साल के इस तेज गेंदबाज को शायद अब आईपीएल में भविष्य में कोई टीम नहीं मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह

भज्जी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक हैं. 10 साल तक ये ऑफ स्पिनर मुंबई की टीम में रहा लेकिन 2018 आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ चेन्नई ने इनके लिए बोली लगाई. किसी भी और टीम को भज्जी में कोई दिलचस्पी नहीं थी. हालांकि इस बार उन्होंने प्रदर्शन ठीक ठाक ही किया है लेकिन मैदान पर उनकी उम्र उनकी फील्डिंग पर हावी होती दिखती है. साथ ही वो जरूरी समय पर विकेट निकालने में असफल रहे हैं. मुश्किल ही लगता है कि वो अगले साल इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में नजर आएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×