ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsEng: इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत,सीरीज पर 4-0 से कब्जा

टीम इंडिया आैर इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडिया 3-0 से आगे है, जबकि एक मैच ड्रॉ हो चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्‍नई में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कराने के साथ 4-0 से सीरीज जीत ली है. दूसरी पारी में इग्लैंड की टीम महज 88 ओवर ही खेल पाई और 207 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

इंग्लैंड की तरफ से कीटोन जेनिंग्स ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. वहीं कुक ने 49 और मोईन अली ने 44 रन का योगदान दिया. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके.

किसने कितने रन बनाए

स्नैपशॉट
  • एलिस्टर कुक- 4 चौकों की मदद से 134 गेंद पर 49 रन
  • केटन जेनिंग्स- 7 चौकों की मदद से 121 गेंद पर 54 रन
  • जो रूट- बिना चौकों की मदद से 22 गेंद पर 6 रन
  • जॉनी बेयरस्टो- बिना चौकों की मदद से 6 गेंद पर 1 रन
  • मोईन अली - 4 चौकों की मदद से 97 गेंद पर 44 रन
  • लियाम डॉसन-अमित मिश्रा की गेंद पवर बिना खाता खोले लौट गए
  • बेन स्टोक्स - 23 रन पर जड़ेजा की गेंद पर नायर को कैच थमा दिया
  • आदिल रशीद - 18 गेंद खेल कर 2 रन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने कितने रन दिए

  1. इशांत शर्मा ने 10 ओवरों में 17 रन
  2. रविचंद्रन अश्विन ने 22 ओवरों में 55 रन
  3. रवींद्र जडेजा ने 17 ओवरों में 41 रन
  4. उमेश यादव ने 11 ओवरों में 33 रन
  5. अमित मिश्रा ने 7 ओवरों में 20 रन

पहली पारी में करुण नायर रहे स्टार

टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 759 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. लोकेश राहुल 199 रन बनाकर दोहरे शतक से चूक गए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए युवा बल्लेबाज करुण नायर ने 381 गेंदे खेलकर 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 303 रन बनाए. अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×