ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के बाद अफगानिस्तान ने भी किया क्वालीफाई

वर्ल्ड कप 2019 के लिए अब 10 टीमें पक्की हो चुकी हैं, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने पा लिया है टिकट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए वेस्टइंडीज के बाद अब अफगानिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है. ये दोनों टीमें अब इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में नजर आएंगी. दोनों ही टीमें आईसीसी क्वालीफायर के फाइनल में पहुंच गई हैं. क्वालीफायर के आखिरी सुपर सिक्स मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से मात दे दी है और 2019 के वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 209 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया. आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केविन ओब्रायन ने 41 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज दौलत जादरान ने 2 विकेट झटके.

210 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 49.1 ओवर में 5 विकेट गंवा कर पा लिया और क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गुलबदीन नायब ने 45 रन बनाए.

वेस्टइंडीज पहले ही कर चुका है क्वालीफाई

आपको बता दें कि दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 30 सितंबर 2017 की समयसीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ से बाहर रहने के कारण वर्ल्ड कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गई थी, जिसके बाद उन्हें क्वालीफायर में बाकी टीमों से भिड़ना पड़ा. सुपर सिक्स में पहले स्थान पर रहने के साथ ही कैरेबियाई टीम को 2019 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×